अंडरग्राउंड केबल सप्लाई में लूपहोल
-- अंडरग्राउंड सप्लाई बॉक्स में करंट के कारण हो चुके हैं कई हादसे
-- करंट की समस्या हल करने के लिए बनी 9 टीमें --असिस्टेंट इंजीनियर्स की अगुवाई में बनी कंस्ट्रक्शन व कांट्रैक्टर कम्पनी की टीम KANPUR: अंडरग्राउंड केबल सप्लाई नेटवर्क में तमाम कमियां मिली हैं। जिसकी वजह से पैनल बॉक्स आदि में करंट आ रहा है। यतीमखाना के पास करंट से युवक की मौत के बाद मामला यूपीपीसीएल तक पहुंच चुका है। इससे केस्को ऑफिसर्स में अफरातफरी मची हुई है। अब अपनी गर्दन बचाने के लिए वह करंट की प्रॉब्लम सॉल्व करने की कोशिश में जुट गए हैं। 9 टीमें बनाई गईदरअसल पिछले दिनों यतीमखाना में अंडरग्राउंड केबल सप्लाई बॉक्स में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल व तोड़फोड़ भी हुई। अब यह मामला यूपीपीसीएल के चेयरमैन आलोक कुमार तक पहुंच चुका है। इससे पहले भी बजरिया सहित अन्य स्थानों पर हादसे हो चुके हैं। शायद इसी वजह से केस्को ऑफिसर्स में अफरातफरी मची हुई है। यही वजह है कि करंट की वजह तलाशने को टीम बनाई गई थी। इस टीम ने जांच रिपोर्ट दे दी है।
जांच में सामने आई कमियों को दूर करने के लिए असिस्टेंट इंजीनियर्स की अगुवाई में 9 टीमें बनाई गईं। इन असिसटेंट इंजीनियर में जेपी वाष्र्णेय, वीपी साहू , धर्मेद्र सक्सेना, विकास भटनागर, मुदित सोनकर, डीके कटियार, प्रवीन कुमार शर्मा, अमित गुप्ता, राजमणि यादव शामिल हैं। इन्हें एक-एक फीडर और उसमें आने वाले सभी ट्रांसफॉर्मर का सप्लाई नेटवर्क को शामिल किया गया है। इसके लिए एक्सईएन कंस्ट्रक्शन मनीष गुप्ता की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
ये कमियां मिलीं - अंडरग्राउंड केबल की गहराई कम होना - केबल कनेक्शन सही न होना - सप्लाई नेटवर्क में अर्थिग - पैनल बॉक्स, पैनल कैम्प सर्विस केबल आदि प्रॉब्लम टीमों को फीडर व ट्रांसफॉर्मर वाइज जिम्मेदारी फीडर-- परेड ट्रांसफॉर्मर- जेएनके बैंक (2), डफरिन हॉस्पिटल (2), फल मार्केट फीडर-- नई सड़क ट्रांसफॉर्मर-- चौबेगोला(2), फहीम पहलवान, रोटी वाली गली, हाजी अजमत, 3 नम्बर मदरसा फीडर- बेकनगंज ट्रांसफॉर्मर-- जुगियाना पार्क 1 व 2, तकिया कबिस्तान, शफी होटल, छोटी सरायं, भगवान दीन, इमाम चौक, कादरी मार्केट, बाबा स्वीट फीडर-- पानी की टंकी ट्रांसफॉर्मर-- नाजिम ढाल, मुन्नापुरवा, तालीम-उल-इस्लाम, पानी की टंकी 1 से 4, अहसान हॉल, सत्यम । फीडर--लालकुआं ट्रांसफॉर्मर-- यतीमखाना के 2, बर्की प्रेस, मोहम्मदी मस्जिद, नईम हामिद, मुबीन मार्केट, लाल कुआं के 2, रहमानी मार्केट, आरा मशीन फीडर- बर्फखाना ट्रांसफॉर्मर-- बर्फखाना के 2, बेवीज के 2 व 3 अन्य फीडर--लकड़मंडीट्रांसफॉर्मर-- मौरंगवाला के 2, तिकुनिया के 3, छोटे मियां हाता के 3
फीडर-- सीसामऊ तकिया पार्क, सुरसा मंदिर के 2, फूलमती मंदिर के 2, बाबा पान व जरीबचौकी ।