नाला सफाई में ठेकेदार अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं. ऑफिसर्स के निरीक्षण को लेकर नाले तो साफ कर दिए पर जलनिकासी की बाधा बरकरार है. सफाई का निरीक्षण करने खुद नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन उतरे हैं. संडे को निरीक्षण के दौरान देखा कि नाला साफ है लेकिन कलवर्ट पुलिया या क्रास साफ नहीं है.

कानपुर (ब्यूरो)। नाला सफाई में ठेकेदार अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऑफिसर्स के निरीक्षण को लेकर नाले तो साफ कर दिए, पर जलनिकासी की बाधा बरकरार है। सफाई का निरीक्षण करने खुद नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन उतरे हैं। संडे को निरीक्षण के दौरान देखा कि नाला साफ है लेकिन कलवर्ट, पुलिया या क्रास साफ नहीं है। यहां पर सिल्ट व गंदगी फंसी है, जिसके कारण जलनिकासी प्रभावित हो रही है। मौके पर ही चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी को आदेश दिए कि एक हफ्ते तक इन अभियान चलाकर सफाई कराई जाए।

क्रॉस पर आ रही दिक्कत
नगर आयुक्त ने रफाका नाला और नाले से जुड़े इलाके शास्त्री चौक, रतनलाल नगर पुलिया में हो रही सफाई देखी। गुजैनी में नाला गुजैनी बाईपास क्रास करके केंद्रांचल कालोनी की ओर जाता है। क्रास पर नाले की सफाई संतोषजनक नहीं मिली। रामआसरे नगर और सीटीआई तालाब का निरीक्षण किया। सहायक अभियंता कमलेश पटेल बताया कि इस तालाब में पूरे क्षेत्र का पानी आता है। इसी का प्रोजेक्ट बनाया गया है, इसके निस्तारण के लिए 39 लाख रुपये का खाका तैयार किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने आदेश दिए कि तालाब के संरक्षण के लिए अलग से डिटेल वर्क प्लान तैयार करें।

एक किमी। पैदल चले
एक किलोमीटर पैदल चलकर नगर आयुक्त ने गोङ्क्षवद नगर कच्ची बस्ती नाला की सफाई देखी। नाले को तरीझार साफ करने के आदेश दिए। कहा कि किसी भी हाल में जलनिकासी प्रभावित न रहे। सहायक अभियंता को कच्ची बस्ती के नाले का निकासी द्वार बनाने के साथ ही इंटरलाङ्क्षकग टाइल्स लगाने के आदेश दिए। विजय नगर मछली बाजार के पास और अर्मापुर नाला साफ मिला।

Posted By: Inextlive