कानपुर के नए डीएम बने डॉ. ब्रह्मदेव राम
-2006 बैच के आईएएस डॉ। ब्रह्मदेव राम डायरेक्टर पंचायती राज समेत कई अहम पदों पर रह चुके
-मौजूदा डीएम विजय विश्वास पंत चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव बनाए गए kanpur@inext.co.in KANPUR : थर्सडे को कानपुर को नया डीएम मिल गया। डॉ। ब्रह्म देवराम तिवारी कानपुर के नए डीएम के तौर पर चार्ज संभालेंगे। इससे पूर्व वह निदेशक पंचायती राज एवं निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी, अपर प्रबंध निदेशक परिवहन निगम यूपी जैसे अहम पदों रह चुके हैं। डॉ। ब्रह्मदेव मेघालय कैडर के 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मेघालय सरकार के अधीन विभिन्न पदों पर अपनी सर्विस दे चुके हैं। फिलहाल वे प्रतिनियुक्ति पर यूपी गवर्नमेंट में अपनी सर्विस दे रहे हैं। देर रात डीएम ने छोड़ा चार्जप्रमोशन के बाद लखनऊ ट्रांसफर किए गए विजय विश्वास पंत ने देर रात डीएम का चार्ज छोड़ दिया। शासन से मिले आदेशों के मुताबिक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव के तौर पर उन्हें अप्वॉइंट किया गया है। कानपुर में रहते हुए उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति की विजिट, गंगा काउंसिल की अहम मीटिंग में भी अपनी बेहतरीन सर्विस दी। अयोध्या मामले में भी सिटी में शांति व्यवस्था बनाने में कामयाब रहे।
------------अपर नगर आयुक्त बने भानू प्रताप
अपर नगर आयुक्त के पद पर भानू प्रताप सिंह को अप्वॉइंट किया गया है। इससे पहले इस पोस्ट पर अमृत लाल बिंद तैनात थे। वहीं एसडीएम सदर हिमांशु गुप्ता को कानपुर का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इससे पहले इस पोस्ट पर तैनात रहे रवि प्रकाश श्रीवास्तव को अपर आयुक्त अयोध्या के पद पर नियुक्ति दी गई है।