नए साल से कानपुराइट्स पचास साल पहले वाले सफर का मजा ले पाएंगे. दरअसल सिटी में जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी. रोडवेज प्रशासन एसी इलेक्ट्रिक बस की सुविधा के बाद जल्द ही शासन कानपुराइट्स को लखनऊ की तर्ज पर डबल डेकर बस की सुविधा मुहैया कराने की प्लानिंग कर रहा है. रोडवेज आफिसर्स की माने तो नए साल में कानपुराइट्स को डबल डेकर बस में जर्नी करने का आनंद उठाने को मिलेगा. गौरतलब है कि पायलट प्रोजक्ट के तहत यूपी में लखनऊ में डबल डेकर बस की सुविधा शुरु कर गई है. जिसकी सराहना सभी कर रहे हैं. अब शासन ने इस सुविधा को अन्य मेट्रो सिटी में भी शुरू करने की प्लानिंग बनाई है.

कानपुर (ब्यूरो)। नए साल से कानपुराइट्स पचास साल पहले वाले सफर का मजा ले पाएंगे। दरअसल, सिटी में जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी। रोडवेज प्रशासन एसी इलेक्ट्रिक बस की सुविधा के बाद जल्द ही शासन कानपुराइट्स को लखनऊ की तर्ज पर डबल डेकर बस की सुविधा मुहैया कराने की प्लानिंग कर रहा है। रोडवेज आफिसर्स की माने तो नए साल में कानपुराइट्स को डबल डेकर बस में जर्नी करने का आनंद उठाने को मिलेगा। गौरतलब है कि पायलट प्रोजक्ट के तहत यूपी में लखनऊ में डबल डेकर बस की सुविधा शुरु कर गई है। जिसकी सराहना सभी कर रहे हैं। अब शासन ने इस सुविधा को अन्य मेट्रो सिटी में भी शुरू करने की प्लानिंग बनाई है।


मेट्रो स्टेशन से दी जाएगी कनेक्टिविटी

सिटी में मेट्रो का जाल भी बिछाया जा रहा है। रोडवेज विभाग के आफिसर्स की ओर से रूट निर्धारित करने में इसका भी ख्याल रखा गया है। आफिसर्स ने बताया कि रूट निर्धारण पर मेट्रो से उतरने वाले पैसेंजर्स को हर पांच मिनट पर बसें उपलब्ध हों, इस तरह की योजना बनाई जा रही है।

सिटी में चल रहीं 100 एसी ई-बसें

सिटी को स्मार्ट सिटी के तहत सौ इलेक्ट्रिक बसें मिली थीं। इन बसों को सिटी के 13 से अधिक रूटों में संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा कानपुर के आसपास तीन सिटी को जोडऩे के लिए भी इन बसों का संचालन किया जा रहा है। नई डबल डेकर आने वाली बसों के संचालन के लिए रूटों को चिन्हित करने पर काम चल रहा है।


सुविधा के लिए नया डिपो

परिवहन विभाग की ओर से नई बसों के लिए मंधना स्थित संडरीला गांव में नए बस डिपो के लिए तैयारी अंतिम चरण में हैं। नई बसों के लिए इन डिपो में रखरखाव व पैसेंजर्स को लाने व ले जाने का कार्य भी प्रस्तावित है। आफिसर्स का मानना है कि नई डबल डेकर बसों के आने के आदेश के बाद अब इस डिपो का कार्य भी तेज गति से होगा।

आधुनिक सुविधाएं होंगी

रोडवेज आफिसर के मुताबिक सिटी की सड़कों पर चलने वाली नई डबल डेकर बसों में पैसेंजर्स के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी। इनमें आराम दायक सीट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिक लोकेशन एलईडी भी लगी होगी। इसके अलावा कई आधुनिक टेक्नोलॉजी इस बस में होंगी।

40 साल पहले चलती थीं डबल डेकर बसें

सिटी में डबल डेकर बसों का संचालन लगभग पांच दशक पहले हुआ करता था। फिलहाल चार दशक पहले इन बसों का संचालन कानपुर में बंद है। एक बार कानपुराइट्स को फिर डबल डेकर बस में जर्नी करने का मौका मिलेगा।

Posted By: Inextlive