Kanpur News: कुत्ते को पीट कर मार डाला, सेना के जवानों पर आरोप, एनजीओ ने सैन्य कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को दी तहरीर
कानपुर (ब्यूरो)। सेना के जवानों पर कुत्ते की डंडे से पीटकर हत्या का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि हत्या के बाद कुत्ते के गले में रस्सी बांधकर स्कूटी से खींचा गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पूरे मामले की जानकारी सैन्य अफसरों को दी है।
एडिशनल सीपी को तहरीर विष्णुपुरी कॉलोनी नवाबगंज में रहने वाले बेजुबान फाउंडेशन के संचालक विवेक तिवारी ने गुरुवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि कैंट की गोल्फ कोर्स कॉलोनी आर्मी के 8-9 जवानों ने एक कुत्तों को मिलकर डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। इसके बाद कुत्ते के गले में रस्सी बांधकर उसे स्कूटी से खींचते हुए जंगल की तरफ ले गए और उसका शव फेंक दिया।गोली मारकर की जा रही हत्या
आरोप है कि सेना के जवान कैंट में घूमने वाले कुत्तों के पिल्लों और कुत्तों को गोली से मारकर हत्या कर दे रहे हैं। इसके बाद कुत्ते के शवों को बोरी में भरकर जंगल में या फिर कचरे में फेंक दिया जाता है। सैन्य कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही वीडियो भी पुलिस को सौंपा है।