दो मौतों के जिम्मेदार डॉक्टर के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्यूजडे को नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया. इसके बाद बाल अपचारी गृह भेज दिया गया है. बतात चलें कि गंगा पर कार चला रहे नाबालिग ने दो लोगों को रौंद दिया था. इसमें एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई थी. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

कानपुर (ब्यूरो)। दो मौतों के जिम्मेदार डॉक्टर के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्यूजडे को नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया। इसके बाद बाल अपचारी गृह भेज दिया गया है। बतात चलें कि गंगा पर कार चला रहे नाबालिग ने दो लोगों को रौंद दिया था। इसमें एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई थी। जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

एक को घायल भी किया
हादसे के बाद से लगातार इस मामले में चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट की बात चल रही थी। इसी बीच आरोपी ने बर्रा में बीते माह अनियंत्रित गति से कार चला कर एक और व्यक्ति को घायल कर दिया था। जिसके बाद पुलिस अधिकारी इसे लेकर सतर्क हो गए और एसीपी को इस मामले में जल्द चार्जशीट का आदेश भी दिया था। एसीपी महेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतकों के परिवार वालों और पंचायतनामा में शामिल लोगों के बयान दर्ज किए गए हैैं।


ये हुई थी घटना
26 अक्टूबर 2023 को रामपुर कटरी गंगा बैराज नवाबगंज निवासी मेवालाल निषाद की तहरीर पर काकादेव एम ब्लॉक निवासी कार ड्राइवर आर्यन कटियार और तीन अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,338,427 और 304-ए के तहत केस दर्ज किया गया था। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि 26 अक्टूबर रात 9 बजे उनका 15 साल के छोटा भाई सागर निषाद और आशीष मैगी की दुकान पर बैठे थे। तभी उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार कार आ रही थी। ड्राइवर का नाम आर्यन कटियार था। गाड़ी तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गई और दो दुकानों को तोड़ते हुए उनके ऊपर चढ़ गई। दोनों को हैलट लाया गया, जहां डॉक्टर ने सागर को मृत घोषित कर दिया।

Posted By: Inextlive