सखरेज गांव में अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन में लगे ओवरलोड डंपरों के आवागमन से खराब हो रही सडक़ को बचाने के लिए ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. विरोध की जानकारी मिलने पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य ने अपने समर्थकों के साथ ग्रामीणों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी

कानपुर (ब्यूरो)। सखरेज गांव में अवैध रूप से हो रहे मिट्टी खनन में लगे ओवरलोड डंपरों के आवागमन से खराब हो रही सडक़ को बचाने के लिए ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। विरोध की जानकारी मिलने पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य ने अपने समर्थकों के साथ ग्रामीणों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी।

सखरेज गांव की घटना
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के सखरेज गांव निवासी सुशील शुक्ला के अनुसार क्षेत्र में कुछ दिनों से नहर पटरी पर अवैध रूप से सिल्ट उठाई जा रही है। सिल्ट भरकर दिन रात गुजरने वाले ओवरलोड डंपरों के आवागवन से उनके गांव के लिए बना मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिसकी उन्होंने शिकायत की और इसका विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर डंपर चालकों की सूचना पर उनके गांव के रवि प्रताप और नाना मऊ जिला पंचायत सदस्य गगन सिंह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन लोगों के साथ गाली गलौज करने लगे।

विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी डंडे से उन पर हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद थाने पहुंचे घायल के पीछे से दूसरा पक्ष पहुंच गया और उसने घायलों पर उनके साथ लूट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और मामले की जांच का कार्रवाही करने की बात कही।

सिंचाई विभाग के जिलेदार सुभाष चंद्र के अनुसार बरसात का मौसम चल रहा है इस समय सिल्ट उठाने के लिए किसी को किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है। कोई भी सिम उठा रहा है वह पूरी तरह से अवैध मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive