Kanpur Crime News: कर्ज में डूबा आढ़ती लापता, घर से निकला था बैैंक के लिए
कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: गुरुवार दोपहर बैंक से रुपए निकालने के लिए आया आढ़ती वापस घर नहीं पहुंचा। तलाश में निकले परिजनों को नानामऊ गंगा तट पर उसकी बाइक खड़ी मिली और गंगा नदी के किनारे कपड़े पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बिल्हौर थाना क्षेत्र के माखन पुरवा गांव निवासी 38 साल के राजवीर यादव उर्फ डिंपल अलियापुर में अनाज की आढ़त चलाते हैं। उनके घर में पत्नी और 12 साल का बेटी सोना व 6 साल का बेटा राजन है। उनके भाई रोहित के अनुसार वे रोज की तरह गुरुवार सुबह भी अपनी आढ़त पर गए थे और वहां से दोपहर में किसानों द्वारा बेंची गई फसल का भुगतान करने के लिए बैंक से रुपये निकालने बिल्हौर गए थे। इसके बाद वह न तो वह घर वापस लौटे और न ही आढ़त पर वापस आए। फोन कॉल करने पर भी बेल तो जाती रही लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। पता न चलने पर चिंतित फैमिली मेंबर्स ने उनकी तलाश शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर अकेला दिखा आढ़ती
बिल्हौर नानामऊ मार्ग पर घटना को लेकर सीसीटीवी खंगालने पर एक पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों की फुटेज में रात लगभग 8:17 बजे आढ़ती बाइक से अकेले गंगा तट की ओर जाते हुए दिखाई दिया। वहीं कुछ क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उ_ा गांव के एक मृतक के अंतिम संस्कार में आए लोगों ने शाम लगभग तीन चार बजे उनको गंगा तट पर देखा था.उनका मोबाइल रात लगभग 11 बजे तक चालू था। लेकिन किसी की भी कॉल रिसीव नहीं हो रही थी। मोबाइल की लोकेशन गंगा तट के आस-पास आधा किलोमीटर क्षेत्र में लगातार बदलती रही। देर रात मोबाइल की लोकेशन पहले अटिया फिर अकबरपुर सेंग गांव के पास पाई गई। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस इधर-उधर चक्कर लगाती रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका और रात लगभग 11 बजे मोबाइल बंद हो गया।
पैसे निकालने के लिए बिल्हौर आए आढ़ती ने बिल्हौर कस्बे में एक जन सुविधा केंद्र से 29 हजार रुपए अपने खाते से निकाले थे। हालांकि पैसे निकालने के लिए लाई गई चेक उसकी जेब में ही पड़ी मिली। पुलिस के अनुसार आढ़ती का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कल दोपहर के बाद उसकी किस-किस से बात हुई थी इसकी भी डिटेल मंगाई गई है। नाविकों के माध्यम से गंगा नदी में भी युवक की तलाश कराई जा रही है।