बर्रा में ओवरटेक के विवाद में दबंगों ने कार सवार दो दोस्तों को दो कारों से घेरकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी. किसी तरह दोनों ने भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने दोनों कार नंबरों के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 21 Aug 2024 11:24 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो)। बर्रा में ओवरटेक के विवाद में दबंगों ने कार सवार दो दोस्तों को दो कारों से घेरकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। किसी तरह दोनों ने भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने दोनों कार नंबरों के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ढाबे से खाना खाकर
जरौली गांव निवासी प्रापर्टी डीलर शिवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि अपने दोस्त आलोक के साथ भौंती स्थित ढाबे में खाना खाने गये थे। देर रात खाना खाने के बाद वह घर लौट रहे थे। तभी वह दो कारों को ओवरटेक करके आगे निकल गये आरोप है कि दौरान दोनों कारों पर सवार करीब आठ लोगों ने उन्हें बर्रा-दो स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास रोककर मारापीटा और उनकी कार में तोडफ़ोड़ कर दी।
मामले को लेकर पीडि़त ने दोनों कार नंबरों के आधार पर तहरीर दी। बर्रा थाना प्रभारी तेजबहादुर ङ्क्षसह ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Posted By: Inextlive