शाहमपुर कोट गांव में दो दिन से लापता किसान का शव गांव के बाहर जंगल में फांसी पर लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बिल्हौर थाना क्षेत्र के शाहमपुर कोट गांव निवासी 40 साल के किसान पिंटू उर्फ़ कल्लू खेती करते थे. लोगों की माने तो आर्थिक परेशानी की वजह से घर में पति पत्नी के बीच आये दिन कलह होती थी. संडे को घर में हुए विवाद के बाद वह कहीं चले गए और उसके बाद घर वापस नहीं लौटे.

कानपुर (ब्यूरो)। शाहमपुर कोट गांव में दो दिन से लापता किसान का शव गांव के बाहर जंगल में फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिल्हौर थाना क्षेत्र के शाहमपुर कोट गांव निवासी 40 साल के किसान पिंटू उर्फ़ कल्लू खेती करते थे। लोगों की माने तो आर्थिक परेशानी की वजह से घर में पति पत्नी के बीच आये दिन कलह होती थी। संडे को घर में हुए विवाद के बाद वह कहीं चले गए और उसके बाद घर वापस नहीं लौटे।

फैमिली मेंबर्स कर रहे थे तलाश
उनके जाने के बाद से ही फैमिली मेंबर्स लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। रविवार शाम गांव से कुछ दूरी पर मौजूद जंगल से बदबू होने की जानकारी होने पर कुछ ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो उनका एक पेड़ में फांसी पर लटका हुआ था। कुछ ही देर में खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर फैमिली मेंबर्स के पहुंचने के बाद उनकी सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच पड़ताल शुरू की। वहीं परिजनों में शव देख चीख-पुकार मच गई।

थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive