Kanpur News नहर में मिला लैब इंचार्ज का शव
कानपुर (ब्यूरो)। बिठूर के दाईपुरवा निवासी एक निजी इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज के लैब इंचार्ज का शव संडे को लोधर गांव के पास नहर में उतराता मिला। पुलिस गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश में जुटी थी। दाईपुरवा गांव निवासी 34 साल के अनिल पाल के कपड़े और मोबाइल सेटरडे को कुरसौली नहर पटरी के किनारे मिले थे। पुलिस ने बड़े भाई देवेन्द्र को इसकी सूचना दी थी। बिठूर पुलिस गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम की मदद से उसकी तलाश कर रही थी।
संडे दोपहर लोधर गांव के पास अनिल का शव उतराता मिला। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि अनिल और उसकी पत्नी अंकिता के बीच नही बनती थी इसीलिए वह दो साल के बेटे को साथ लेकर उत्तरीपूरा अपने मायके में रहती है। इसी बात को लेकर अनिल हमेशा तनाव में रहता था।बिठूर थाना प्रभारी जितेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि अनिल का शव नहर में उतराता मिला है हालांकि यह बात स्प्ष्ट नही हो सका कि उसने आत्महत्या की है या नहर में नहाने के दौरान उसकी मौत हुई है।