कस्बे में शनिवार रात घर पर अकेली मौजूद युवती का घर के अंदर फांसी पर लटका मिला. परिजनों को घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. त्रिवेणीगंज बिल्हौर निवासी मुकेश कटियार कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं.

कानपुर (ब्यूरो)। कस्बे में शनिवार रात घर पर अकेली मौजूद युवती का घर के अंदर फांसी पर लटका मिला। परिजनों को घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। त्रिवेणीगंज बिल्हौर निवासी मुकेश कटियार कस्बे में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। उनके तीन बच्चों में बड़ी बेटी आयुषी बीएससी की छात्रा थी छोटी बेटी तृप्ति व बेटा कन्नौज स्थिति विद्यालय में पढ़ते हैं।

फैमिली कन्नौज से लौटी तो लटका मिला शव

सेटरडे को उनके विद्यालय में एनुअल फंक्शन था। शाम को कार्यक्रम में जाने के लिए पिता ने बड़ी बेटी को दुकान पर बैठा दिया और पत्नी के साथ कन्नौज चले गए। शाम लगभग 6 बजे दुकान बंद कर बेटी आयुषी घर चली गई। देर रात मुकेश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ लौटे और दरवाजा खोलने के लिए घर पर मौजूद बेटी को आवाज दी। देर तक कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने खिडक़ी से झांक कर देखा, तो लाइट की रोशनी में कमरे से अटैच गैलरी में बेटी का शो छत में लगे जल में साड़ी के सहारे फांसी पर लटका हुआ था।

पुलिस ने शव कब्जे में लिया

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में एक बच्चे को छत के रास्ते घर के अंदर भेजा गया और उसके द्वारा दरवाजा खोलने पर सभी घर के अंदर पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने शव को फांसी से उतरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फैमिली मेंबर्स ने घर पर बबलू अकेली बेटी 18 साल की आयुषी की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर फांसी पर लटकाने और घर के सभी दरवाजे बंद कर जीने के रास्ते फरार हो जाने की आशंका जाहिर की।

Posted By: Inextlive