गोल्डेन ऑवर में साइबर ठगी की जानकारी होने पर साइबर सेल की टीम ने ठगी के 5 दिन बाद मामले का खुलासा कर पीडि़त के खाते में 10 लाख 95 हजार 888 रुपये वापस करा दिए. डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात के बाद कुछ घंटे का समय गोल्डेन ऑवर होते हैैं. अगर इस समय में साइबर सेल को ठगी की जानकारी मिल जाती है तो रुपये वापस आने की संभावना बढ़ जाती है.

Kanpur News: 5 दिन में साइबर सेल ने 10.95 लाख कराए वापस
कानपुर (ब्यूरो)। गोल्डेन ऑवर में साइबर ठगी की जानकारी होने पर साइबर सेल की टीम ने ठगी के 5 दिन बाद मामले का खुलासा कर पीडि़त के खाते में 10 लाख 95 हजार 888 रुपये वापस करा दिए। डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात के बाद कुछ घंटे का समय गोल्डेन ऑवर होते हैैं। अगर इस समय में साइबर सेल को ठगी की जानकारी मिल जाती है तो रुपये वापस आने की संभावना बढ़ जाती है।

ये हुई थी घटना

तिलक नगर की रहने वाली पूजा माथुर ने 20 नवंबर को साइबर क्राइम सेल में जानकारी दी थी कि जब वे सोकर उठीं तो पता चला साइबर ठगों ने उनकी फर्म के करंट अकाउंट की नेट बैैंकिंग से छेड़छाड़ कर 10,95,888 रुपये उड़ा दिए। पीडि़त की शिकायत पर जांच करते हुए साइबर क्राइम ब्रांच सेल ने ऑनलाइन शॉपिंग मर्चेंट्स के जरिए ईमेल से पत्राचार किया। मर्र्चेंट कंपनी के दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू स्थित हेडक्वार्टर के नोडल ऑफिसर्स से वार्ता की गई। बताया गया कि ऑनलाइन शॉपिंग साइबर ठगों ने की है। जिसके बाद प्रक्रिया जारी रखते हुए टीम ने 10,95,888 रुपये पीडि़ता के खाते में वापस कराए।

Posted By: Inextlive