Kanpur News: छत टपकने से रेडियोलॉजी ब्लॉक की सीटी स्कैन मशीन
कानपुर (ब्यूरो)। हैलट के नए रेडियोलॉजी ब्लाक की सीटी स्कैन मशीन टपकती छत के कारण बंद कर दी गई है। जिसके कारण पेशेंट्स को सीटी स्कैन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि हैलट में 18 जिलों से मरीज और दुर्घटना का शिकार घायल आते हैं। ऐसे में करोड़ों की मशीन खराब न हो इसलिए ब्लाक को बंद किया गया है।
नए ब्लाक में प्रतिदिन 15 से 17 आयुष्मान बेनीफिशियरी के स्कैन होते थे, ब्लाक की छत से पानी गिरने के कारण एहतियात के रूप में मशीन को बंद कर दिया गया है और उनसे स्थान पर वहां पर आने वाले मरीजों को हॉस्पिटल कैम्पस में ही बने एपी डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच के लिए भेजा जा रहा है।जहां पर उन्हें चार से पांच दिन तक की वेङ्क्षटग दी जा रही है। हैलट हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक प्रो। आरके ङ्क्षसह ने बताया कि छत का काम चल रहा है। ऐसे में मशीन को बचाने के लिए ब्लाक को बंद किया गया है। वहां पर जांच को जाने वाले मरीज दूसरे स्थान पर भेजकर उनकी जांच कराई जा रही है।