Kanpur News: सीएसजेएमयू स्टूडेंट एक साथ दो कोर्सेस में ले सकेंगे डिग्री
कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैैं तो एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकते हैैं। बीते दिनों सीएसजेएमयू में हुई एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में इसे लेकर डिसीजन लिया गया है। अगर आप दोनों कोर्स में सीएसजेएमयू से ही रजिस्टर करना चाहते हैैं तो इसका बेनीफिट नेक्स्ट सेशन से मिलेगा। इस डिसीजन के बाद स्टूडेंट एक साथ, एक सेशन में दो कोर्स कर सकते हैैं। हालांकि दोनों कोर्स में एक कोर्स रेगूलर और दूसरा कोर्स ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग से होगा। दोनों कोर्स रेगूलर नहीं हो सकते हैैं।
ऐसे लेना होगा एडमिशन
अगर आप सीएसजेएमयू से रेगूलर पढ़ाई कर रहे हैैं और जरूरी नहीं कि दूसरे ऑनलाइन कोर्स में इसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें। आप इसी सेशन से किसी अन्य यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन मीडियम से एडमिशन ले सकते हैैं। दो कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एक कोर्स में रेगूलर और दूसरे कोर्स में ऑनलाइन मीडियम से एडमिशन लेना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि दोनों कोर्स में क्लासेस अटेंड करने को लेकर खींचतान न रहे। स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट करके दोनों कोर्स की पढ़ाई कर सकें।
स्ट्रीम भी होंगी अलग अलग
दो कोर्स में एक साथ पढ़ाई का बेनीफिट अलग अलग स्ट्रीम में नॉलेज पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स को मिलेगा। उदाहरण के तौर पर आपने पीसीएम से 12वीं पास किया है। रेगूलर मीडियम से आपने बीएससी, बीसीए या बीटेक आदि में एडमिशन ले रखा है। इसके अलावा आपको आर्ट साइट के कुछ सब्जेक्ट में इंटरेस्ट हैै और आप बीए करना चाहते हैैं तो आप बीए में ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैैं।
एक साथ दो डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूड़ेंट्स को एग्जाम का ध्यान रखना होगा। नेक्स्ट सेशन से सीएसजेएमयू भी ओडीएल मोड में कोर्स शुरू करने जा रहा है। ऐसे में अगर आप रेगुलर और ऑनलाइन दोनों कोर्स सीएसजेएमयू से रजिस्टर कर रहे हैैं तो आपको एग्जाम को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सीएसजेएमयू एडमिनिस्ट्रेशन दोनों मीडियम के एग्जाम अलग अलग समय पर कराएगा।
इसके अलावा अगर आपने एक कोर्स सीएसजेएमयू और दूसरा कोर्स किसी अन्य यूनिवर्सिटी से रजिस्टर किया है तो एग्जाम की डेट एक न हो, इसको लेकर ध्यान रखना होगा। एग्जाम डेट एक पडऩे पर आपको किसी एक यूनिवर्सिटी के एग्जाम को छोडऩा पड़ सकता है।
एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में एक साथ दो डिग्री कोर्स करने पर सहमति मिली है। स्टूड़ेंट्स एक कोर्स में रेगुलर और दूसरे कोर्स में ऑनलाइन मीडियम से रजिस्टर करा सकता है। यह डिसीजन एक साथ दो डिग्री कोर्स करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए लाभदायक है।
प्रो। बृष्टि मित्रा, डीन एकेडमिक्स सीएसजेएमयू