रोक के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे व्हीकल वाशिंग सेंटर्स पर जलकल ने कार्रवाई शुरू कर दी है. 172 सेंटर पर बकाया 6327543 रुपये वसूलने के लिए नोटिस दिया है. समय पर बकाया न जमा करने पर 10 प्रतिशत ब्याज लगाकर वसूली की जाएगी. वहीं रोक के बाद भी धुलाई सेंटर चलाने और बकाया न जमा करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो)। रोक के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे व्हीकल वाशिंग सेंटर्स पर जलकल ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 172 सेंटर पर बकाया 63,27,543 रुपये वसूलने के लिए नोटिस दिया है। समय पर बकाया न जमा करने पर 10 प्रतिशत ब्याज लगाकर वसूली की जाएगी। वहीं रोक के बाद भी धुलाई सेंटर चलाने और बकाया न जमा करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

किए जाएंगे सील
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने जलकल के जीएम को आदेश दिए थे कि रोक के बाद भी चल रहे वाशिंग सेंटर्स पर कार्रवाई की जाए। इसके तहत जलकल जीएम ने जोनवार अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जलकल जीएम ने कहा कि रोक के बाद भी अब धुलाई सेंटर चलते मिलेंगे तो सील करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

निजी बोरिंग पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि जोनवार वाशिंग सेंटर्स पर बकाया धन वसूलने के लिए नोटिस दी गई है। इसके अलावा जिन सेंटर्स में निजी बोङ्क्षरग है। उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए भूगर्भ जल विभाग को अवगत करने के लिए कहा है। अनुमति नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। सेंटरों में एक कार धोने में दो सौ और बाइक धोने में 60 लीटर पानी खर्च होता है। रोज करीब 10 हजार वाहन धुलते हैं। रामबाग, बजरिया, चुन्नीगंज, शारदानगर, शास्त्रीनगर, विजय नगर, गीतानगर, जाजमऊ, लालबंगला, विकास नगर समेत कई जगह करीब पांच सौ से ज्यादा सेंटर चल रहे हैं।

Posted By: Inextlive