सीएसए में फ्राइडे को होने वाले 26वें कॉन्वोकेशन में मेडल और डिग्री पाने में ब्वायज ने गल्र्स को पछाड़ दिया है. ट्यूजडे को वीसी कमेटी हॉल में प्रेस काफ्रेंस के दौरान वीसी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कॉन्वोकेशन में 601 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएंगी जिसमें 456 ब्वायज और 145 गल्र्स हैैं. इसके अलावा चांसलर गोल्ड सिल्वर और ब्रांज और स्पांसर्ड गोल्ड मेडल समेत टोटल 62 मेडल्स बटेंगे. इनमें 39 ब्वायज और 23 गल्र्स हैैं. सीएसए के कॉन्वोकेशन की अध्यक्षता चांसलर और गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी.

कानपुर (ब्यूरो)। सीएसए में फ्राइडे को होने वाले 26वें कॉन्वोकेशन में मेडल और डिग्री पाने में ब्वायज ने गल्र्स को पछाड़ दिया है। ट्यूजडे को वीसी कमेटी हॉल में प्रेस काफ्रेंस के दौरान वीसी डॉ। आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कॉन्वोकेशन में 601 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएंगी, जिसमें 456 ब्वायज और 145 गल्र्स हैैं। इसके अलावा चांसलर (गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज) और स्पांसर्ड गोल्ड मेडल समेत टोटल 62 मेडल्स बटेंगे। इनमें 39 ब्वायज और 23 गल्र्स हैैं। सीएसए के कॉन्वोकेशन की अध्यक्षता चांसलर और गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी।

वीसी ने देखीं तैयारियां
चीफ गेस्ट के रूप में सिमिट मेक्सिको के डीजी ब्रैम गोवाट््र्स होंगे। इनको डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि भी दी जाएगी। विशिष्ट अतिथि कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहेंगे। स्कॉलर स्टूडेंट्स को मंच से चीफ गेस्ट और गवर्नर मेडल और डिग्री देंगे। ट्यूजडे को कॉन्वोकेशन का रिहर्सल किया गया, जिसमें चांसलर के रूप में डीन होम साइंस डा.मुक्ता गर्ग, प्लांट पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। रिहर्सल के दौरन वीसी ने तैयारियों को परखा।

पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर फोकस
मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील ख़ान ने बताया की रिहर्सल में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के महत्व पर विशेष बल दिया गया है। इस मौके पर डॉक्टर एनके शर्मा,डॉक्टर मुनीश कुमार,डॉक्टर पीके सिंह, डॉक्टर आरके यादव, डॉक्टर नौशाद खान डॉक्टर आदि रहे।

इन मेडल्स के साथ 50 हजार कैश
वीसी डॉ। सिंह ने बताया कि डॉ। शशि प्रभा गोल्ड मेडल बीएससी मेें सर्वोच्च माक्र्स पाने वाली स्टूडेंट्स को मिलेगा। वहीं, डॉ। तपानाथ शुक्ला गोल्ड मेडल एमएससी (एग्रीकल्चर) प्लांट पैथोलॉजी के स्टूडेंट्स को मिलेगा। इन दोनों मेडल के साथ 50 हजार का कैश प्राइज भी दिया जाना है। बताते चलें कि टोटल 21 स्पांसर्ड मेडल दिए जाने हैैं।

किट और बच्चों को सर्टिफिकेट
कॉन्वोकेशन में 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट दी जाएगी। इसके अलावा कानपुर देहात (दलीप नगर), रायबरेली और फतेहपुर के प्राइमरी स्कूल (क्लास 3 से 8) तक के बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। बच्चों को सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

Posted By: Inextlive