ब्रिज कार्पोरेशन की लापरवाही से चार वर्ष से पनकी धाम क्रॉसिंग और पॉवर हाउस ब्रिज बन नहीं सके. ट्रैफिक प्रॉब्लम के साथ लोग धूल फांकने को मजबूर हैं. परेशान लोगों ने सैटरडे को अधूरे पड़े पनकी पॉवर हाउस ब्रिज से गाडिय़ां दौड़ाने लगे. यही नहीं सवारियों से भरी टेम्पो व ऑटो भी अधूरे ब्रिज से गुजरने लगीं. जबकि इस ब्रिज की न तो रोड बनी है और न ही लेवलिंग हुई थी. बिल्डिंग मैटेरियल अलग से फैला हुआ है. बीच में कई जगह स्टील सरिया भी निकली हैं

कानपुर (ब्यूरो)। ब्रिज कार्पोरेशन की लापरवाही से चार वर्ष से पनकी धाम क्रॉसिंग और पॉवर हाउस ब्रिज बन नहीं सके। ट्रैफिक प्रॉब्लम के साथ लोग धूल फांकने को मजबूर हैं। परेशान लोगों ने सैटरडे को अधूरे पड़े पनकी पॉवर हाउस ब्रिज से गाडिय़ां दौड़ाने लगे। यही नहीं सवारियों से भरी टेम्पो व ऑटो भी अधूरे ब्रिज से गुजरने लगीं। जबकि इस ब्रिज की न तो रोड बनी है और न ही लेवलिंग हुई थी। बिल्डिंग मैटेरियल अलग से फैला हुआ है। बीच में कई जगह स्टील (सरिया)भी निकली हैं। इनकी वजह से हादसे की आशंका हो गई थी।

लगाई गईं बेरीकेडिंग
संडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इश्यू में इस मामले को प्रमुखता से पब्लिश किया। इससे स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन के ऑफिसर हरकत में आ गए। उन्होंने पॉवर हाउस ब्रिज के दोनों ओर बेरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक आवागमन रोक दिया। यही नहीं पनकी धाम क्रॉसिंग ब्रिज की टू लेन बिटुमिन रोड भी बनाई जाने लगी है। वहीं स्ट्रीट लाइट के पोल भी लगने लगे है।

ब्रिज कार्पोरेशन के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर एके सिंह ने बताया कि इसी महीने दोनों ब्रिज चालू कर दिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive