Kanpur News: 23 जमीन मालिकों की सहमति, मिलेंगे 40 करोड़
कानपुर (ब्यूरो)। न्यू कानपुर सिटी बसाने के लिए केडीए ने प्राइवेट लैंड ओनर्स से सहमति लेना का सिलसिला तेज कर दिया है। संडे को 23 लैंड ओनर्स ने सहमति दे दी। इनकी टोटल जमीन लगभग 4 हेक्टेयर है। केडीए के पक्ष में रजिस्ट्री करने पर इन्हें लगभग 40 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके लिए चेक व डिमांड ड्राफ्ट बनाए जा रहे हैं।
लगाए जा रहे हैं कैम्पदरअसल न्यू कानपुर सिटी को लेकर केडीए प्रपोज्ड लैंड में कैम्प लगा रहा है। इसी कड़ी में फिलहाल सिंहपुर कछार, सम्भरपुर, गंगपुर चकबदा और हिन्दूपुर में कैम्प लगाए गए। केडीए के ओएसडी रवि प्रताप सिंह की अगुवाई में तहसीलदार डा। अर्चना शर्मा व रामनाथ, अमीन सन्तोष कुमार, रामलाल व मनोज कुशवाहा कैम्प में मौजूद रहे।
ओएसडी के मुताबिक गंगपुर चकबदा के रावेन्द्र प्रसाद, महेश प्रसाद, सिंहपुर कछार के दिनेश कुमार, रेखा गुप्ता, राजकुमार, अम्बिका प्रसाद, शिव किशोर, ज्ञानप्रकाश, अमित कुमार, राधा देवी और सम्भरपुर के सचिन, रमेश चन्द्र, कान्ती, सुमित कुमार, मनीष कुमार, मदन मोहन, प्रेमा देवी आदि ने सहमति पत्र दे दिया है। इनकी चेक व डिमांड ड्राफ्ट तैयार कर लिए गए हैं। जल्दी ही केडीए के पक्ष में रजिस्ट्री कराई जाएगी। अन्य जमीन मालिक किसी भी वर्किंग डे में केडीए में आकर सहमति पत्र दे सकेंगे।