टेक्नोलॉजी पार्क से मजबूत होंगे इंडस्ट्री व एकेडमी के रिश्ते
- आईआईटी में स्पेशल इंट्रेस्ट ग्रुप मीट(एसआईजी)में दस कंपनियों ने शिरकत की
KANPUR: आईआईटी के आईएमई में स्पेशल इंट्रेस्ट ग्रुप मीट(एसआईजी) में दस कंपनियों ने शिरकत की। 5 कंपनियों ने कैंपस स्थित टेक्नोलॉजील पार्क में अपना ऑफिस खोलने की सहमति दे दी। मीट का इनॉग्रेशन करते हुए आईआईटी डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने कहा कि इंडस्ट््री व एकेडमी का टाईअप इस टेक्नोलॉजी पार्क से और मजबूत होगा। कंपनियां अपना रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट वर्क टेक्नोलॉजी पार्क के ऑफिस में कर रही हैं। आईआईटी के सीनियर प्रोफेसर्स व स्टूडेंट्स कंपनियों के सामने आ रही प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालेंगे। कंपनियां आईआईटी का इन्फ्रास्ट्रक्चर यूज कर सकेंगी। रोबो टेक्नोलॉजी शेयर कीआईआईटी टेक्नोलॉजी पार्क के इंचार्ज मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सीनियर प्रो। अविनाश अग्रवाल ने बताया कि एसआईजी मीट में रोबोटिक्स, आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस व आईओटी जैसे टॉपिक पर चर्चा हुई। प्रो। आशीष दत्ता ने बताया कि टेक्नोलॉजी पार्क में महिन्द्रा, विप्रो, बोइंग, जीई एविएशन, जमूरा रोबोटिक्स, माइक्रोसाफ्ट जैसी कंपनियों ने ऑफिस खोल दिए हैं। जल्द ही 5 और कंपनियां अपना ऑफिस टेक्नोलॉजी पार्क में बनाएंगी। इस दौरान डीन आरएंडडी प्रो। एस गणेश, निखिल मल्होत्रा, प्रो शलभ, प्रो पियूष राय, अरविन्द राव, प्रतीक जैन, रंजीत मिश्रा, प्रो लक्ष्मीधर बेहरा, प्रवीन, रीमा मौजूद रहीं।