सीसामऊ सीट पर 28 साल से चले आ रहे बीजेपी के वनवास को खत्म करने के लिए बाई इलेक्शन में सीएम योगी ने खुद कमान संभाल रखी है. यही वजह है कि एक सप्ताह में दूसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर में होंगे. वह करीब दो किलोमीटर लंबा रोड शो कर वोटर्स को रिझाएंगे. प्रशासन ने रोड शो के लिए पूरे रूट को चमका दिया है. सड़कों से गड्ढे गायब हो गए हैं. सालों से बजबजा रही नालियां साफ होने के साथ अतिक्रमण भी साफ हो गया है.

कानपुर (ब्यूरो)। सीसामऊ सीट पर 28 साल से चले आ रहे बीजेपी के वनवास को खत्म करने के लिए बाई इलेक्शन में सीएम योगी ने खुद कमान संभाल रखी है। यही वजह है कि एक सप्ताह में दूसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर में होंगे। वह करीब दो किलोमीटर लंबा रोड शो कर वोटर्स को रिझाएंगे। प्रशासन ने रोड शो के लिए पूरे रूट को चमका दिया है। सड़कों से गड्ढे गायब हो गए हैं। सालों से बजबजा रही नालियां साफ होने के साथ अतिक्रमण भी साफ हो गया है। पूरे रूट पर हर पोल पर स्ट्रीट लाइट लगा दी गई है। खंबों पर झूलते तार टाइट कर दिए गए हैं। टूटी इमारतों और कूड़ा घरों को ्रग्रीन कवर से ढक दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के भी जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं।

ये होगा रोड शो का रूट

अब तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर 12:20 बजे आईटीआई के हैलीपैड पर लैंड करेगा। इसके बाद वे कार से नरेंद्र मोहन सेतु, स्वरूप नगर थाना और ईदगाह के सामने से होते हुए बजरिया चौराहा पहुंचेंगे। यहां से वह रोड शो के लिए पहले से तैयार रथ पर सवार होंगे। उनके साथ अब तक तय नामों के मुताबिक सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद रमेश अवस्थी, प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, प्रकाश पाल और दोनों जिलाध्यक्ष रहेंगे।

आईटीआई से ही वापसी

रोड शो बजरिया से रामबाग हरसहाय कॉलेज के सामने से होते हुए निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, सेंट्रल बैंक चौराहा, विजय टॉवर लेनिन पार्क पहुंचेगा। यहां से ज्वालादेवी, आनंद बाग होते हुए संगीत टॉकीज पहुंचेगा। यहां रोड शो खत्म हो जाएगा। यहां से सीएम कार से कोकाकोला, अशोक नगर, लाजपत भवन नगर निगम गेस्ट हाउस के सामने से होते हुए स्वरूप नगर मेट्रो स्टेशन, एलएलआर मेट्रो स्टेशन होते हुए नरेन्द्र मोहन सेतु और फिर आईटीआई में बने हैलीपैड पर पहुंचेंगे, यहां से वे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।

9 ड्रोन से निगरानी, 200 रूफ टॉप ड्यूटी

सीएम की सुरक्षा को लेकर एक दिन पहले से ही ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई। सुबह 8 बजे से ही 200 रूफ टॉप ड्यूटी और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस दौरान रूट पर पडऩे वाले मकानों की छतें भी पुलिस ने चेक कर ली हैैं। 9 चौराहों पर पूरे दिन ड्रोन से निगरानी होगी। रूट पर जो निर्माणाधीन मकान थे, उनकी सामग्री हटा दी गई है। रूट पर लेफ्ट साइड पर 21 रास्तों पर बेरिकेडिंग की जाएगी जबकि राइट साइड पर 32 जगह बेरिकेडिंग की जाएगी

Posted By: Inextlive