CM योगी कानपुर को देंगे 412 करोड़ की सौगात
कानपुर (ब्यूरो)। सीएम योगी अपने कार्यक्रम के दौरान एक घंटा बीस मिनट शहर में बिताएंगे। इस दौरान वह 412 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात देंगे। 145 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जिसमें नगर निगम की 91 और अन्य विभागों की 54 परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ मंच पर छात्रों को टैबलेट वितरित, रोजगार मेले और ऋ ण लेने वाले 15 लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद मर्चेंट चैंबर हाल में 40 मिनट तक बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
पांच-पांच लाभार्थियों को सम्मानितसीएम कार्यक्रम में करीब 9500 लाभार्थी शामिल होंगे.सीएम योगी मंच से सभी योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम स्थल में करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सीएम जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के बाद मर्चेंट चैंबर हॉल में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रवाना होंगे।
इनका करेंगे शिलान्यास
1- मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान वार्ड का जीर्णोद्धार
2- चकेरी गौरिया पाली मार्ग फोर लेन व सुंदरीकरण कार्य
3- जाजमऊ नई चुंगी एसटीपी मार्ग का चौड़ीकरण
4- थाना अर्मापुर में 40 क्षमता का हॉस्टल
5- थाना घाटमपुर में आवासीय भवन का निर्माण
इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
1- पनकी धाम क्रासिंग के ओवरब्रिज का निर्माण
2- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में हास्टल का निर्माण
3- सलेमपुर मार्ग पर बाला जी मंदिर से कर्वी तक सडक़ निर्माण
4- शेल्टर होम सुतरखाना का निर्माण
5- फुफुहार सुईथोक से बौसर तक सडक़ निर्माण