सीएम योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को शहर के जीआईसी कॉलेज में जनसभा करेंगे. सभा के बाद वह लैपटॉप भी बांटेंगे और रोजगार मेेले में भी भाग लेंगे. मिश्रित आबादी वाले इलाके में होने वाली इस जनसभा को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी हैैं. मंडे को एडिशनल डीसीपी एलआईयू और एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार और एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने एसीपी कर्नलगंज ऑफिस में मीटिंग कर सुरक्षा की रणनीति बनाई.

कानपुर (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को शहर के जीआईसी कॉलेज में जनसभा करेंगे। सभा के बाद वह लैपटॉप भी बांटेंगे और रोजगार मेेले में भी भाग लेंगे। मिश्रित आबादी वाले इलाके में होने वाली इस जनसभा को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी हैैं। मंडे को एडिशनल डीसीपी एलआईयू और एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार और एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने एसीपी कर्नलगंज ऑफिस में मीटिंग कर सुरक्षा की रणनीति बनाई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आज डीएम ऑफिस में सीनियर ऑफिसर्स की एक बैठक की जाएगी जिसमें इस कार्यक्रम का ब्लू प्रिंट बनाया जाएगा।

ड्रोन से हो रही निगरानी
पुलिस सूत्रों की माने तो पूरे कार्यक्रम स्थल पर 15 एसीपी और 15 थानों की पुलिस लगाई जाएगी। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने भी मातहतों के साथ मंडे को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही 5 एडीसीपी भई सीएम की सुरक्षा में रहेंगे। दो कंपनी पीएसी और एक कंपनी आईटीबीपी की तैनाती भी कर दी गई है। आस पास की हाईराइज बिल्डिंग्स पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। ड्रोन से छतों की निगरानी शुरू कर दी गई है।

आस पास के मकानों में रहने वालों का वेरिफिकेशन शुरू कर दिया गया है। सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स में पूरा अमला जुट गया है। हालांकि तारीख तो तय हो गई है लेकिन अभी मिनट टू मिनट प्रोग्राम वीआईपी सेल में नहीं आया है, इसके बाद भी संबंधित विभागों ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया है।

Posted By: Inextlive