युवक से साइबर ठगों ने अयोध्या में कमरा बुक कराने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर ली. पुलिस के केस न दर्ज करने पर पीडि़त ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कानपुर (ब्यूरो)। युवक से साइबर ठगों ने अयोध्या में कमरा बुक कराने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर ली। पुलिस के केस न दर्ज करने पर पीडि़त ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रानीघाट बसंतकुंज निवासी संकेत खेडिय़ा के अनुसार वह परिवार के साथ राम मंदिर अयोध्या जाने का प्रोगाम बना रहे थे। रिश्तेदारो के माध्यम से उन्हें राम जानकी महल ट्रस्ट के बारे में जानकारी हुई थी कि वह मंदिर के पास है और रूकने के लिए अच्छे कमरे है। इस पर उन्होंने ट्रस्ट के प्रबंधक नरेश पोद्दार से कमरे के बारे में फोन से बात की तो उन्होंने बताया कि कमरे उपलब्ध है। कमरा लेने के लिए उन्हें एडवांस में रुपये जमा करने होंगे। इस पर उन्होंने 15 अप्रैल 2024 को 22,120 रुपये बताए गये खाते में भेज दिये।

कुछ देर बाद उन्हें बताया गया कि 22,000 रुपये व 120 रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए अलग अलग रुपये ट्रान्सफर करने होगे। इस पर उन्होंने दोबारा अलग अलग रुपये भेज दिए। एक घंटे तक जब बुकिंग नहीं मिली तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। इस पर पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की मगर कोई कार्यवाही नहीं। इस पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली, आदेश पर कोहना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Posted By: Inextlive