चकेरी में बेरोजगार युवक से रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मिलकर 2.50 लाख रुपये ठग लिये. नौकरी न लगने पर पीडि़त ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी उन्हें टरकाते रहे. पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने पिता और उनकी दो बेटियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी में बेरोजगार युवक से रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मिलकर 2.50 लाख रुपये ठग लिये। नौकरी न लगने पर पीडि़त ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी उन्हें टरकाते रहे। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने पिता और उनकी दो बेटियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

नहीं हुआ एग्जाम तो दी तहरीर

बिधनू गोपाल नगर निवासी शिवनाथ गोस्वामी ने बताया कि शिवकटरा के अनिल वर्मा उनके पूर्व परिचित हैं। जिसके चलते उनका घर पर आना-जाना था। अनिल वर्मा ने उनसे कहा कि उनकी बेटी सौम्या और तान्या की रेलवे में अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है जिसके चलते वह उसकी नौकरी लगवा देगी। पिछले साल नौकरी के नाम पर शिवनाथ ने उन्हें 2.50 लाख रुपये दिये थे। काफी समय बाद भी न तो कोई परीक्षा हुई और न ही नियुक्त पत्र मिला तो शिवनाथ ने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपी उन्हें टरकाते रहे।

ये है आरोप

शिवनाथ का आरोप है कि आरोपी पिता-पुत्री नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से पैसा ले चुके हैं। चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्री पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं आरोपी अनिल वर्मा का कहना है कि उन्होंने शिवनाथ से ब्याज पर 1.75 लाख रुपये लिये थे जिसमें वह 65 हजार रुपये वापस कर चुके हैं नौकरी के नाम पर रुपये लेने का आरोप गलत है।

Posted By: Inextlive