बदलाव से निकलता है डेवलपमेंट का रास्ता
-टेक्निकल एजूकेशन मिनिस्टर कमल रानी ने किया सीएसजेएमयू में फैशन टेक्नोलॉजी व इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स का इनॉग्रेशन
KANPUR: टेक्नोलॉजी व फैशन में हमेशा बदलाव होता रहा है। यही बदलाव डेवलपमेंट की राह पर ले जाता है। इंटीरियर डिजाइनिंग व फैशन टेक्नोलॉजी में अपार संभावनाएं हैं। पहले फैशन शौक हुआ करता था आज यह जरूरत बन गया है। यह विचार सीएसजेएमयू स्थित यूआईईटी के फैशन एण्ड इंटीरियर डिजाइन डिपार्टमेंट के इनॉग्रेशन करते हुए चीफ गेस्ट यूपी की टेक्निकल एजूकेशन मिनिस्टर कमल रानी वरुण ने व्यक्त किए। स्टूडेंट्स क्रिएटिविटी दिखाएंचीफ गेस्ट ने स्टूडेंट्स से कहा कि वह अपने टैलेंट का एनॉलिसिस करें। अपनी क्रिएटिविटी का बेहतर प्रयोग कर इस फील्ड में करके अपना नाम रोशन कर सकते हैं। डिपार्टमेंट की इंचार्ज डॉ। राशी अग्रवाल ने फैशन इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। वीसी की पहल पर इन कोर्स की शुरुआत यूनिवर्सिटी कैंपस में की गई है। वीसी प्रो नीलिमा गुप्ता ने चीफ गेस्ट किया वेलकम किया। रजिस्ट्रार डॉ। वीके सिंह भी मौजूद रहे।