Kanpur News: 59 करोड़ से चमकेगी गड्ढों में बदल चुकी चंद्रयान रोड
कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम की फजीहत की वजह बनी चन्द्रयान रोड यानि बर्रा बाईपास से कर्रही होते हुए हमीरपुर रोड तक 59 करोड़ रुपए से बनेगी। रोड बनाने के लिए नगर निगम की ओर से टेंडर भी कॉल कर लिए गए हैं जो कि 6 अगस्त को खुलेंगे। अगर सबकुछ सही रहा इसी महीने से चन्द्रयान रोड को गड्ढों से आजादी मिल जाएगी। रोडवाइडनिग के साथ ही फुटपाथ व सर्विस डक्ट भी बनाई जाएगी। साथ ही पांच तक रोड की मेंटीनेंस के लिए अलग से धनराशि रखी जा रही है, जो कि रोड कंस्ट्रक्शन कास्ट में शामिल नहीं है। जिससे कि पॉटहोल्स होने पर तुरन्त पैचवर्क किया जा सके।
चन्द्रयान मिशन की सफलता
दरअसल पिछले वर्ष चन्द्रयान मिशन की सफलता से उत्साहित होकर नगर निगम ऑफिसर्स ने कर्रही रोड का नाम चन्द्रयान रोड कर दिया। नगर निगम वर्किंग कमेटी के साथ ही सदन में यह प्रपोजल पास कर दिया गया था। लेकिन रोड की बदहाली नहीं देखी। इस रोड से आसपास बसे वल्र्ड बैंक बर्रा, दामोदर नगर, संघर्ष नगर,जरौली के लोग ही नहीं गुजरते है। इसी रोड से होकर लोग गल्लामंडी नौबस्ता, हंसपुरम आवास आदि मोहल्लों को जाते हैं। गड्ढों में तब्दील यह रोड हजारों लोगों को दर्द दे रही थी।
मिलेगा मुश्किलों से छुटकारा
चन्द्रयान रोड की बदहाली के कारण नगर निगम की खूब फजीहत है। इस पर ऑफिसर्स ने रोड मोटरेबल कराई। साथ ही 6.05 किलोमीटर लंबी इस रोड को सीएम ग्र्रिड रोड प्रोजेक्ट में शामिल किया। अब इस रोड को 58.94 करोड़ रूपए से बनाने के लिए टेंडर कॉल कर लिए है। इसके अलावा पांच साल तक इस रोड के मेंटीनेंस 66.75 लाख रुपए भी रखे हैं। रोडवाइडनिंग के साथ फुटपाथ के अलावा टेलीकॉम, इलेक्ट्रिसिटी केबल आदि के लिए सर्विस डक्ट भी बनेगी।
नहीं चलेगी बहानेबाजी
चन्द्रयान रोड के अलावा बाबाकुटी चौराहा से सोटेश्वर बाबा व मिक्की हाउस होते अलंकार गेस्ट हाउस, बसन्त विहार हमीरपुर रोड से उपासना चौराहा, यशोदा नगर, नमक फैक्ट्री चौराहा होते राजाराम चौराहा और बगिया क्रॉसिंग से आवास विकास कल्याणपुर केसा ऑफिस तक करीब 70 करोड़ से रोड बनाई जाएंगीं। इन सभी रोड में भी मेंटीनेंस कास्ट अलग से रखी गई है। जिससे रोड खराब होने पर पैचवर्क के नाम पर कोई बहानेबाजी न की जा सके। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एसएफए जैदी की ओर इन चारों रोड्स के टेंडर कॉल किए गए हैं। टेंडर 6 अगस्त को खुलेंगे।
रोड -कर्रही रोड से हमीरपुर रोड मेट्रो लाइन तक
लंबाई-- 6.05 किलोमीटर
कंस्ट्रक्शन कॉस्ट- 5894.40 लाख रुपए
मेंटीनेंस कास्ट(5 ईयर)- 66.75लाख रु।
रोड--बगिया क्रॉसिंग से कल्याणपुर केसा तक
लंबाई-- 1.15 किलोमीटर
कंस्ट्रक्शन कास्ट-- 1069.19 लाख रु।
मेंटीनेंस कास्ट (5 ईयर)--15.03 लाख रु।
इन मोहल्लों के लोग गुजरते हैं-- साहब नगर, केशवपुरम, आवास विकास 3, पनकी, मसवानपुर आदि बाबा कुटी चौराहा से अलंकार गेस्ट हाउस
लंबाई--2.34 किलोमीटर
कंस्ट्रक्शन कास्ट- 1956.48 लाख रुपए
मेंटीनेंस कास्ट(5 ईयर)- 19.80 लाख रु।
इन मोहल्लों के लोग गुजरते -- किदवई नगर, पशुपति नगर, नौबस्ता, बसन्त विहार, यशोदा नगर आदि हमीरपुर रोड से नमक फैक्ट्री, राजाराम चौराहा
रोड की लंबाई--4.30 किलोमीटर
कंस्ट्रक्शन कास्ट-- 3863.91 लाख रुपए
मेंटीनेंस कास्ट (5 ईयर)- 49.83 लाख रुपए इन मोहल्लों के लोग गुजरते हैं-- पशुपति नगर, नौबस्ता, मछरिया, गोपाल नगर, शंकराचार्य नगर, मनोहर नगर, गंगापुर
बिड ओपनिंग डेट -- 6 अगस्त