इंस्पेक्टर की बेटी और मेजर की पत्नी से चेन लूट
-शहर में अपराधियों के ताबड़तोड़ हाफ एनकाउंटर के बाद भी क्राइम ग्राफ गिरने के बजाए जा रहा है ऊपर
- साउथ सिटी में बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट की तीन वारदातों को दिया अंजाम, सीसीटीवी के सहारे पुलिस KANPUR : पुलिस ताबड़तोड़ हाफ एनकाउंटर में शातिरों को लंगड़ा कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है लेकिन इसके बाद भी क्राइम ग्राफ नीचे जाने के बजाए बढ़ता जा रहा है। बीते चौबीस घंटे में साउथ सिटी में लुटेरों ने इंस्पेक्ट की बेटी और रि। मेजर की पत्नी से चेन लूटकर सनसनी फैला दी। लुटेरों ने पिंक पुलिस चौकी के पास भी एक युवती से चेन लूटने की कोशिश की। लुटेरे के झपट्टा मारने से युवती गिरकर चुटहिल हो गई। तीनों घटनाओं में पुलिस खाली हाथ है। मॉर्निग वॉक पर निकली थींकिदवईनगर एम ब्लाक निवासी रामबाबू गुप्ता रिटायर्ड मेजर हैं। बुधवार सुबह उनकी पत्नी साधना पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ गीता पार्क मॉर्निग वाक करने गई थी। वहां से लौटते समय नीलम होटल के पास पीछे से शोर मचाते आए बाइक सवार लुटेरे झपट्टा मारक उनकी चेन लूटकर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भतीजे को छोड़कर लौट रही थी घरबर्रा-2 हेमंत विहार निवासी इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह फिरोजाबाद में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। उनकी छोटी बेटी दीप्ति सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। वह सुबह स्कूटी से भतीजे शौर्य को स्कूल छोड़कर घर वापस जा रही थी। तभी कोचिंग मंडी के पास पीछे से आए अपाचे सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर उसकी चेन लूट ली और रफूचक्कर हो गए। इंस्पेक्टर का कहना है कि लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। लुटेरों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
पिंक चौकी के पास वारदात तीसरी वारदात में किदवई नगर चौराहा स्थित पिंक पुलिस चौकी के पास बाइकर्स लुटेरों ने रोड क्रॉस कर रही युवती की चेन लूटने की कोशिश की। लुटेरों के हाथ चेन तो नहीं आई लेकिन युवती के टॉप का कॉलर आ गया था। जिससे वह रोड पर गिरकर 50 मीटर तक घसीटते हुए चली गई। युवती गंभीर रूप से चुटहिल हो गई थी, लेकिन पुलिस के चक्कर से बचने के चलते बिना शिकायत किए घर चली गई। वीडियो वायरल होने से यह घटना पुलिस के संज्ञान में आई है। ----------बाइक लुटेरों के फुटेज मिले है। फुटेज से लुटेरों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। कई जगह दबिश जी चुकी है। जल्द ही लुटेरे पकड़ लिए जाएंगे।
रवीना त्यागी, एसपी साउथ