Kanpur News: डायट में बनेगा सेटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर
कानपुर (ब्यूरो)। नर्वल स्थित डायट को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में डेवलप किया जाएगा। डायट में एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग , हॉस्टल, लैब और क्लासेज का डिजाइन बनकर तैयार हो चुका है। गवर्नमेंट को प्रपोज्ड डिजाइन की रिपोर्ट भेज दी गई है। सेंट्रल एजूकेशन मिनिस्ट्री से डायट के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट मिलते ही निर्माण शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि अगले दो साल में डायट बदले स्वरूप में नजर आएगा।
ट्रेनी स्टूडेंट्स को कई सुविधाएं डायट के एक्सीलेंस सेंटर का रूप लेने के बाद डीएलएड की ट्रेनिंग कर रहे स्टूडेंट्स को टीचिंग में मैथ्स और साइंस का यूज करने के लिए माडर्न लैब, स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी। उन्हें हॉस्टल की भी सुविधा होगी। अब तक तक डायट में पर्याप्त संसाधन न होने से ट्रेनिंग में समस्या बनी रहती है।आईआईटी का साथ
बेसिक शिक्षा डिपार्टमेंट डायट में रिसर्च और इनोवेशन पर फोकस बढ़ाने के लिए आईआईटी के साथ एमओयू कर चुका है। आईआईटी के एक्सपर्ट डायट में डीएलएड ट्रेनी और गवर्नमेंट टीचर्स को विषय ज्ञान आदि में बेहतर बनाने की ट्रेङ्क्षनग देंगे।
टीचर्स को माडर्न टीचिंग के तरीके बताए जाएंगे। डायट नर्वल के प्रिंसिपल राजेश वर्मा ने बताया कि डायट को एक्सीलेंस सेंटर के रूप में डेवलप करने का प्रॉसेज चल रहा है। यहां एडमिनिस्ट्रेशन, हॉस्टल आदि बिल्डिंग का डिजाइन तैयार हो चुका है। गवर्नमेंट से बजट एलॉट होने के बाद कार्य शुरू हो जाएंगे।