Kanpur News:हर्ष फॉयरिंग में सगे भाईयों पर मुकदमा
कानपुर (ब्यूरो)। चमनगंज में शादी समारोह के दौरान हर्ष फॉयरिंग का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो की जांच करते हुए पुलिस ने खुद वादी बनकर क्षेत्र में रहने वाले सगे भाइयों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।
दो वेपन का यूजचमनगंज थाने के दारोगा जयङ्क्षसह ने दी गई तहरीर में बताया कि चार जुलाई को क्षेत्र में हुई एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि वायरल वीडियो भन्नानापुरवा स्थित शहनाई गेस्ट हाउस का है। चमनगंज निवासी जमशेद अनवर के नाम पर दो वेपन लाइसेंस है एक रिवाल्वर और दूसरी बंदूक हैं। वायरल वीडियो में जमशेद अनवर और उनके भाई रूमी द्वारा हर्ष फायङ्क्षरग की जा रही है।
कैंसिल होंगे वेपन लाइसेंस
हर्ष फायङ्क्षरग के दौरान अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाते हुए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। मामले को लेकर जयङ्क्षसह ने वादी बनकर दोनों भाइयों के खिलाफ तहरीर दी। चमनगंज थाना प्रभारी मो। हामिद सिद्दीकी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही वेपन लाइसेंस का दुरुपयोग करने में इसे निरस्त कराने की रिपोर्ट भी भेजी जायेगी।