Kanpur News: नालों के एनक्रोचमेंट पर गरजा बुलडोजर, कराई सफाई
कानपुर (ब्यूरो)। नाला सफाई में आड़े आ रहे एनक्रोचमेंट को लेकर लगातार आ रही शिकायत के बाद मंडे को म्यूनिसिपल शिव शरणप्पा जीएन ने नाला सफाई का निरीक्षण किया। शिव मंदिर आवास विकास कल्याणपुर के पास नालों पर एनक्रोचमेंट को देखकर बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। जोनल इंजीनियर को आदेश दिया कि कब्जे हटाकर नाला साफ कराया जाए। साथ ही सडक़ से नीची हो चुकीं दो पुलिया को दुरुस्त कराने के आदेश दिए। इसी कड़ी में उस्मानपुर, केशवनगर, मसवानपुर समेत अन्य जगह से भी अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। उन्होंने चीफ इंजीनियर और नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश दिए कि नाला सफाई के साथ कलवर्ट, पुलिया और क्रास पर विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाए। साथ जोनल ऑफिसर्स को अपने जोनों में सफाई व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया।
सफाई कार्यो का मौके में जाकर लिया जायजावाजिदपुर से एसटीपी को जाने वाले नाले का निरीक्षण किया। पोकलैंड मशीन से नाला साफ होता मिला। साकेत नगर में चल रहे नाले को देखा। फल व सब्जी के ठेले लगाने वालों को चेतावनी दी गई कि नालों में गंदगी फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एक कंटेनर रखने का आदेश दिया। पनकी भाटिया चौराहा से पनकी मंदिर तक नाले में क्रास पर काफी गंदगी मिली। सहायक अभियंता कमलेश पटेल को और कर्मचारी लगाने के आदेश दिए। सुंदर नगर में जलभराव के निदान के लिए किए गए इंतजाम को देखा। जल निगम के बनाए गए संपवेल को देखा। कहा, नाला साफ करने के साथ ही संपवेल भी चालू रखा जाए। पनकी कल्याणपुर रोड पर रफाका नाले में झाडिय़ां मिलीं। नगर आयुक्त ने रफाका नाले की सफाई की ड्रोन से तैयार हो रहे वीडियो की मांग की।
सडक़ मेंटीनेंस का कार्य मिला धीमा पुरानी चुंगी से नई चुंगी तक चल रहा सडक़ चौड़ीकरण एवं फुटपाथ निर्माण धीमा होता मिला। तेजी से कार्य कराने के आदेश दिए। कहा कि बरसात से पहले कार्य पूरा करा लिया जाए और अतिक्रमण भी हटाया जाए। इसके अलावा सिद्धनाथ मंदिर कॉरिडोर में चल रहे कार्यों को देखा। यहां पर चार करोड़ रुपये का कार्य कराया जा रहा है। मंदिर जाने वाले रास्ते और नाले पर बने अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए। बिजली कनेक्शन न होने से स्मार्ट कूड़ाघर बना दिखावासिलेंडर चौराहा आवास विकास कल्याणपुर में बना स्मार्ट कूड़ाघर बिजली कनेक्शन के कारण चल नहीं पा रहा है। चीफ इंजीनियर आरके पाल को आदेश दिए कि दो दिन में कनेक्शन कराया जाए। नमक फैक्ट्री से छपेड़ा पुलिया के बीच बनाने और काकादेव जाने वाले रास्ते में बन रहे कूड़ाघर को चौड़ा करने का आदेश दिया।