Kanpur News: जन औषधि केंद्र में मिलीं ब्रांडेड दवाएं, प्रिंसिपल ने कराया मुकदमा
कानपुर (ब्यूरी)। हैलट हॉस्पिटल के जन औषधि केंद्र में ब्रांडेड दवाएं बेचने का खेल हो रहा था। जानकारी मिलने पर जीएसवीएम के प्रिंसिपल ने जन औषधि केंद्र को बंद करा दिया है। वहीं, स्टोर संचालक पर एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। सैटरडे को ओपीडी में जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला के पास कई पेशेंट जन औषधि केंद्र में ब्रांडेड दवा मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे। जिस पर प्रिंसिपल ने डॉक्टर्स की एक टीम को जांच के लिए भेजा।
एफआईआर के निर्देश
जांच में डॉक्टर्स को सेंटर में कई ब्रांडेड दवाएं मिलीं। जिस पर प्रिंसिपल ने हैलट पुलिस चौकी की मदद से सेंटर को तत्काल बंद कराकर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र पेशेंट को सस्ती दवा देने के लिए संचालित किए गए हैं। अगर कोई पेशेंट की दवा के साथ इस प्रकार का खेल करता है तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।