Kanpur News: बिनगवां हाउसिंग स्कीम पर लगा ब्रेक हटेगा, केडीए फिर से कराएगा सर्वे
कानपुर (ब्यूरो)। साउथ सिटी के बिनगवां में खाली पड़ी जमीन पर हाउसिंग स्कीम लाने को फिर से केडीए सर्वे कराएगा। पहले प्रपोज की गई जमीन का एक हिस्सा पांडु नदी में बाढ़ के कारण डूब जाता है। इसी वजह से इस स्कीम पर केडीए ने ब्रेक लगा दिया था। 3 अगस्त के इश्यू में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इसे प्रमुखता से पब्लिश भी किया था। अब फ्लड से प्रभावित हिस्से को अब ग्र्रीन बेल्ट आदि में शामिल करने की तैयारी हो रही है।
इनवेस्टर्स समिट में रखा था प्रपोजल
जनवरी 2023 में तत्कालीन केडीए वीसी अरविन्द सिंह ने न्यू कानपुर सिटी के साथ 1500 करोड़ की बिनगवां हाउसिंग स्कीम के प्रपोजल को भी रखा था। नौबस्ता हमीरपुर रोड हाईवे से जुड़े बिनगवां में 60 हेक्टयर जमीन पर उन्होंने रेजीडेंशियल, कामार्शियल, इंस्टीटयूशनल प्लाट्स, ग्र्रुप हाउसिंग व कामार्शियल कॉम्प्लेक्स के लिए प्लॉट उपलब्ध कराने की प्लानिंग भी इनवेस्टर्स समिट में रखी थी।
शासन से मिले 50 करोड़
केडीए ने अपनी इस स्कीम को स्टेट गवर्नमेंट की इनवेस्टर्स समिट में भी शामिल किया था। इसके साथ ही बिनगवां स्कीम में आने वाली 25 हेक्टेयर से अधिक प्राइवेट जमीन को अर्जित करने के लिए शासन से फाइनेंशियल हेल्प भी मांगी। शासन ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तार प्रोत्साहन योजना के अन्र्तगत इसे शामिल कर 50 करोड़ रुपए भी 2 नवंबर,2023 देने का डिसीजन किया। जमीन अर्जित करने के लिए यह धनराशि भी पिछले वर्ष केडीए को मिल गई थी।