Kanpur News: जज पर हमला करने के दोनों आरोपी अरेस्ट
कानपुर (ब्यूरो)। जज की कार पर पथराव करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे बीयर पीते हुए कार ड्राइवर कर रहे थे। इस दौरान कट मारते हुए जज की कार ने ओवरटेक कर लिया। इससे उन्हें गुस्सा आ गया। नशे में जज की कार पर पथराव कर दिया। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
28 सितंबर को महिला जज के भाई और ड्राइवर से गाली-गलौज की थी
आरोपी सिद्धांत सिंह और आशीष कुमार ने बताया, 28 सितंबर की रात को वे अपनी कार से कानपुर से गुडग़ांव जा रहे थे। दोनों दोस्त बीयर बीते हुए कार ड्राइविंग कर रहे थे। बीयर पीने के चलते काफी नशा हो गया था। सचेंडी के पास हाईवे पर जज लिखी कार में जाम लगने के दौरान ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इससे गुस्से में आए दोनों युवकों ने महिला जज के भाई और ड्राइवर से गाली-गलौज करते हुए खींचने का प्रयास किया। इसके बाद ईंट मारकर कार का शीशा तोड़ दिया और भाग निकले थे। इसके बाद महिला जज ने सचेंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
टोल से मिला सीसीटीवी फुटेज, गुडग़ांव से पकड़े गए
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह जज की कार पर हमला करने के दोनों आरोपियों को गुडग़ांव से अरेस्ट कर लिया है। टोल से कार चालकों का सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर मिल गया था। इसी आधार पर दोनों की पहचान हुई। आरोपियों में केशव नगर के कांति विला अपार्टमेंट में रहने वाले सिद्धांत सिंह और मिनी एलआईजी जरौली फेज-1 थाना बर्रा के रहने वाले आशीष कुमार शामिल है।