चौबेपुर में दिलीप नगर गांव के बाहर तालाब में दो दिन से लापता महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उतराता मिला. महिला कैंसर से पीडि़त थी. लोगों ने बीमारी के चलते आत्महत्या करने की आशंका जाहिर की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव तालाब से निकलवाकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की

कानपुर (ब्यूरो)। चौबेपुर में दिलीप नगर गांव के बाहर तालाब में दो दिन से लापता महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उतराता मिला। महिला कैंसर से पीडि़त थी। लोगों ने बीमारी के चलते आत्महत्या करने की आशंका जाहिर की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव तालाब से निकलवाकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की

चौबेपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मनोह गांव निवासी कृपा शंकर स्क्रैप कारोबारी हैं। उनकी 40 साल की पत्नी प्रेम देवी कई महीने से कैंसर से पीडि़त थीं और इलाज चल रहा था। उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं। दो दिन पहले रविवार की रात उनकी पत्नी घर में किसी को कुछ बताए बिना चुपचाप घर से निकल गई थीं। तब से लगातार फैमिली मेंबर्स उनकी तलाश कर रहे थे।

बुधवार सुबह पास के गांव दिलीप नगर गांव के बाहर तालाब में महिला का शव उतराता देख ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। जानकारी मिलने पर पहुंचे फैमिली मेंबर्स ने महिला की पहचान करने के बाद उसकी बीमारी के बारे में जानकारी दी।

लोगों ने बीमारी की असहनीय पीड़ा से बचने के लिए महिला के तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जाहिर की। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी के अनुसार अनुसार फैमिली मेंबर्स की तरफ से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive