नानामऊ गंगा किनारे ट्यूजडे रात पुल से गंगा नदी में कूदे युवक को तट पर मौजूद मल्लाहों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को फैमिली मेंबर्स को सौंप दिया. उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के हटिया गांव निवासी 24 साल का अंकित बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था.

कानपुर (ब्यूरो)। नानामऊ गंगा किनारे ट्यूजडे रात पुल से गंगा नदी में कूदे युवक को तट पर मौजूद मल्लाहों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को फैमिली मेंबर्स को सौंप दिया। उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के हटिया गांव निवासी 24 साल का अंकित बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। मंगलवार रात लगभग नौ बजे वह बिल्हौर थाना क्षेत्र में नानामऊ गंगा किनारे पर पहुंच गया और आत्महत्या करने के उद्देश्य से गंगा नदी पर बने पुल से नदी में छलांग लगा दी।

मल्लाहों ने छलांग लगाकर निकाला बाहर

गंगा तट पर मौजूद मल्लाहों ने ने घटना देख आनन-फानन में गंगा नदी में छलांग लगा दी और नाव से कुछ ही देर में युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ कर परिजनों को मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पारिवार काआकाश और उसकी मां सोमवती मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद युवक को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। लोगों की माने तो प्रेम प्रसंग में पड़ गया था।

मन की शादी न होने से तनाव में रहता है और शराब का भी लती हो गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज के अनुसार गंगा नदी में कूदे युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मानसिक तनाव की वजह से गंगा नदी में कूदने की बात जानकारी आई है।

Posted By: Inextlive