Kanpur News: काली मिट्टïी की पिच फास्ट बालर्स को दे सकती है बेनीफिट
कानपुर (ब्यूरो)। 27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए पिच तैयार करने का काम लास्ट स्टेज पर है। उन्नाव की काली मिट्टïी से तैयार पिच पर ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश की टीमें आपस में लड़ेंगी। माना जा रहा है कि नमी की वजह से शुरुआत के दो सेशन मीडियम पेसर के लिए फायदेमंद होंगे। इसके बाद पिच कुछ बैट्समैन के फेवर में जा सकती है। हालांकि मैच के दिनों के बीतते बीतते पिच पर दरारें पडऩे लगेंगी, जिससे बॉल स्विंग करेगी और स्पिन गेंदबाज हावी होने लगेंगे। यानि आखिरी दो दिनों में जो भी टीम बल्लेबाजी करेगी, उसे दिक्कत हो सकती है। हालांकि पिच पर अभी काम चल रहा है।
गेंद के उछाल को देखा
यूपीसीए(उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के पिच क्यूरेटर शिव कुमार और बीसीसीई के चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने दूसरे टेस्ट मैच के लिये तैयार की गयी पिच पर गेंद उछाल कर इसके व्यवहार को परखा। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजों के अभ्यास के लिये बनायी स्ट्रिप विकेट को भी देखा। सेंट्रल विकेट की अपेक्षा स्ट्रिप विकेट पर उछाल काफी कम निकला। वहीं मेन विकेट पर उछाल उम्मीद के मुताबिक नहीं दिखी।
हैवी रोलर चलाया गया
गेंद की उछाल कम मिलने के बाद हैवी रोलर को मंगवाकर विकेट पर चलवाया गया। पिच क्यूरेटर ने पाया कि यहां पिच पर अभी नमी की मात्रा काफी अधिक है। इसके अलावा आउटफील्ड के लिये उन्होंने वाटरिंग का भी आदेश दिए हैैं। यूपीसीए के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण अभी विकेट में नमी है। जैसे जैसे नमी सूखेगी, विकेट हार्ड होगा और उछाल मिलेगा। अभी उछाल कम देखने को मिल रही है लेकिन मैच से पहले यह अपनी पूरी लय में आ जायेगी।
पिच और ग्राउंड की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। यहां पर जो विकेट अभी बनायी गयी है उसमें हरी घास तेज गेंदबाजों के मददगार होने की ओर इशारा कर रही है, जिससे बैट्समैन को यहां भी रन बनाने के लिये जूझना पड़ सकता है। चेन्नई के एतिहासिक चेपॉक स्टेडियम में पहले टेस्ट के पहले दिन जिस तरह बांग्लादेश के फास्ट बॉलर्स ने कहर बरपाया और इंडियन टीम का शीर्ष क्रम विफल हुआ उसे देखकर अब यहां पिच पर हरी घास रखने पर दोबारा विचार किया जाने लगा है। यहां पिछले कई वर्षों से जो भी मैच खेले हैं, उनमें दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिला है।
टोटल नौ विकेट हैं यहां
ग्रीनपार्क में मेन ग्राउंड में टोटल नौ विकेट(पिच) हैैं, जिसमें आगामी मैच के लिये तीन पिचों को तैयार किया गया है। इसमें संभवत पांच नम्बर की पिच को भारत-बांग्लादेश टेस्ट के लिये रखा जाना है। हालांकि इसका अंतिम फैसला अभी तक नहीं हुआ है। वहीं मुख्य विकेट के दोनों तरफ दो स्ट्रिप विकेट भी बनायी गयी है। इन विकेट पर बॉलर प्रैक्टिस करके यहां की पिच के व्यवहार को समझ सकेंगे।