Kanpur News:स्टंट कर रहे नाबालिगों की बाइक खंबे से टकराई, एक की मौत, दो गंभीर
कानपुर (ब्यूरो)। शहर में फ्राइडे को रफ्तार और कोहरे के चलते तीन हादसे हुए। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्टंट कर रहे तीन नाबालिगों की बाइक एडीजी जोन आवास के सामने स्लिप कर गई। एक की मौके पर मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सजेती में ओवरटेक करने के दौरान बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बिल्हौर में हाईवे पर कोहरे की वजह से सात गाडिय़ां एक दूसरे से टकरा गईं। इससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्टंटबाजी करते हुए जा रहे तीनों दोस्तफेथफुलगंज का रहने वाला इजहान उर्फ ईशान (17) 11वीं का स्टूडेंट था। फ्राइडे दोपहर करीब डेढ़ बजे बेगमपुरवा निवासी दोस्त आशिक 16 साल और फेथफुलगंज निवासी इबाद 17 साल उसके घर पहुंचे। तीनों ने बाइक से करबला और गंगा बैराज घूमने का प्लान बनाया। ईशान ने घर से बाइक उठाई और पीछे आशिक और इबाद को बैठाकर निकल पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों की माने, इजहान तेज रफ्तार में बाइक से स्टंटबाजी करते हुए जा रहे थे। तेज गति से तमाम नियमों को दरकिनार करते हुए तीनों मेघदूत तिराहे से व्यायामशाला होते हुए वीआईपी रोड स्थित एडीजी जोन के आवास के सामने पहुंचे।
ब्लाइंड मोड़ पर स्लिप हुई बाइक ब्लाइंड मोड़ पर तेज रफ्तार से पार करते समय अचानक सामने कार आ गई। ईशान ने ब्रेक लगाया लेकिन रफ्तार तेज होने की वजह से बाइक स्लिप हो गई और स्किड कर 15 मीटर दूर खंभे से जाकर टकरा गई। वहीं, बाइक चला रहे ईशान सिर भी खंभे से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे दोनों दोस्त उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे। पुलिस ने तीनों को उर्सला ले गई। डॉक्टर ने ईशान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों दोस्तों को हैलट रेफर कर दिया। एक तो नाबालिग, उस पर एक भी ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं किया तमाम प्रयास के बाद भी पेरेंट्स नाबालिग बच्चों को बाइक देना बंद नहीं कर रहे हैं। इसके चलते वीआईपी रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ। ईशान नाबालिग था, इसके बाद भी वह ट्रिपलिंग कर बाइक चला रहा था। इतना ही नहीं, उसने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। इसके अलावा बाइक से स्टंट भी कर रहा था। अगर पेरेंट्स ने इन सारी बातों का ध्यान दिया होता तो आज उनको अपना बेटा न खोना पड़तापुलिस मुस्तैद होती तो बच सकता था हादसा
अब अगर सिस्टम की बात की जाए तो फेथफुलगंज से घटनास्थल तक चार बड़े चौराहे और दो छोटे चौराहे पड़ते हैैं। जहां ट्रैफिक विभाग अपने सिपाहियों के खड़े होने का दावा करता है। अगर ये सिपाही तीन सवारी देखकर इनको पकड़कर चेकिंग कर लेते तो शायद ये हादसा न होता और ईशान जिंदा होता। वहीं, एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे बाइक सवार तीन किशोर तेज रफ्तार में माल रोड की तरफ से सरसैय्या घाट की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टंटबाजी के चलते हादसा हुआ है।
ओवरटेक करने मेें आमने सामने भिड़ी बाइक, दो की मौत
सजेती के आनूपुर निवासी जीत सिंह 24 साल अपने दोस्त अमन दिवाकर 26 साल के साथ बाइक से बरीपाल जा रहे थे। ओवरटेक करते वक्त जीत सिंह की बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। पुलिस ने जीत सिंह को हमीरपुर जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अमन व दूसरी बाइक के सवार को घाटमपुर सीएचसी भेजा गया। जहां उपचार के दौरान दूसरी बाइक सवार ने भी दम तोड़ दिया। घायल अमन को उर्सला रेफर किया गया है। दूसरी बाइक पर सवार मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस बाइक नंबर हमीरपुर जनपद का होने के चलते शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
कोहरे के चलते आपस में टकराए सात वाहन बिल्हौर के गौरी गांव के सामने कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर एक ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दी। कोहरे के चलते पीछे से आ रहे वाहनों को ट्रक नहीं दिखा। इसके बाद एक के बाद एक पीछे से पांच ट्रक और एक कार टकरा गई। बचाव के प्रयास में कई वाहन डिवाइडर से भी टकरा गए। हादसे में अलीगढ़ निवासी जगवीर सिंह व पींजरी गांव निवासी जगदीश सहित तीन लोग घायल होकर गाडिय़ों में फंस गए। थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज मौके पर पहुंचे। हाइड्रा की मदद से वाहनों में फंसे घायल लोगों को निकलवा कर सीएचसी भिजवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हैलट रेफर कर दिया।