Kanpur News: एक लाख का ईनामी सुपारी किलर गिरफ्तार
कानपुर (ब्यूरो)। कर्नलगंज से एसटीएफ ने एक लाख के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान चतुर सिंह उर्फ चतुरभुज सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह उर्फ बाबा उर्फ कालिया के रूप में हुई है। वह सुपारी लेकर किडनैप करके मर्डर करता था। उसके खिलाफ कानपुर और हमीरपुर में 13 केस दर्ज है। एसटीएफ उससे इनवेस्टिगेशन कर रही है।
एसटीएफ कर रही थी ट्रेस एसटीएफ प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ कई दिनों से ईनामी अपराधियों की धर पकड़ को लेकर अभियान चला रही है। हमीरपुर में सुपारी लेकर किडनैप कर मर्डर के मामले में जलाला गांव घाटमपुर निवासी शातिर चतुर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ एक लाख रुपए के ईनाम की घोषणा हुई थी। इसके बाद से एसटीएफ उसके पीछे लगी थी। दूसरी घटना की तैयारी मेंहमीरपुर में किडनैप और मर्डर की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद चतुर सिंह ने एक और कारोबारी की सुपारी ले ली थी। भिंड मुरैना के जंगलों में छुपकर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। उसी दौरान एसटीएफ को इसकी लोकेशन मिल गई। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक वहां से एसटीएफ ने इसे ट्रेस करना शुरू किया और थर्सडे को लाल इमली के पीछे वाली एक्सेल हॉस्पिटल रोड से गिरफ्तार कर लिया।
10 लाख में महिला का मर्डर एसटीएफ ने चतुर सिंह ने पूछताछ में बताया कि हमीरपुर के धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी बहन अमन की हत्या के लिए आरोपी को दस लाख रुपए दिए थे। चतुर सिंह ने उसकी बहन और दोनों बच्चों को किडनैप कर लिया। अमन का मर्डर कर उसके दोनों बच्चों को जंगल में फेंक दिया था। इसके अलावा उसने अपने द्वारा किए गए अन्य अपराधों की जानकारी भी एसटीएफ को दी। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो 315 बोर के कारतूस, एक 315 बोर खोखा, एक मोबाइल फोन और 2100 रुपए कैश मिला है।