Kanpur News: बीसीसीआई उपाध्यक्ष बोले दर्शकों को मिलेगा बेहतर मैच का आनंद
कानपुर (ब्यूरो)। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने सैटरडे को स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने हर बालकनी में जाकर तैयारियों को परखा। उन्होंने न्यू प्लेयर्स पवेलियन के निरीक्षण के दौरान प्लेयर्स को मिलने वाली फैसिलिटीज की भी जानकारी ली। उन्होंने मैच के शौकीनों को बेहतर मैच का आनंद मिलने की बात कही।
पिच को भी देखानिरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रीनपार्क की पिच के बारे में भी जानकारी ली। यूपीसीए के पिच क्यूरेटर शिवकुमार के साथ बातचीत की। टेस्ट मैच के लिए पिच को किस तरह से तैयार करना है। इसके बारे में भी यहां पर बातचीत हुई। निरीक्षण के दौरान वेन्यू डायरेक्टर डॉ। संजय कपूर, यूपीसीए के ट्रेजरार प्रेम मनोहर गुप्ता समेत यूपीसीए के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बेहतर मैच देखेंगे दर्शक
मैच आने के बाद से सी बालकनी को लेकर काफी जद्दोजहद चल रही थी। बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने बताया कि सी बालकनी को लेकर जो समस्या थी, उसमें एचबीटीयू के सहयोग से उसे सुधार किया गया है। विश्वास जताया कि दर्शकों को यहां एक बढिय़ां मैच देखने को मिलेगा। पिच में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अगर मैच के दौरान बारिश होती है, तो निपटने के पूरे इंतजाम कर लिए गए।
देर शाम अवनीश अवस्थी पहुंचे
स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए देर शाम सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी और सीनियर आईएएस डॉ। राजशेखर पहुंचे। उन्होंने स्टेडियम की तैयारियों को परखा। वेन्यू डायरेक्टर और यूपीसीए के अफसरों के साथ किए गए निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम के हर हिस्से को बारीकी से देखा।