Kanpur News: तीसरे दिन भी गेंद नहीं फेंकी गई, फनडे बनने से रह गया संडे
कानपुर (ब्यूरो)। रूक-रूककर हो रही बारिश भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए आफत बनी हुई है। तीसरे दिन भी मैच देखने ग्रीनपार्क पहुंचे दर्शकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। सुबह करीब आठ बजे के बाद बारिश तो थमी। लेकिन ग्राउंड इस लायक नहीं हो सका कि मैच कराया जा सके। मैच देखने स्टेडियम पहुंचे दर्शक निराश होकर लौटे। संडे को आलम यह रहा कि दोनों टीम के प्लेयर्स स्टेडियम तक नहीं आए। दर्शकों का संडे- फनडे बनने से रह गया।
तीन बार चेक हुई पिच
बारिश थमने के बाद पिच और ग्राउंड से कवर को हटाया गया। ग्राउंड सुखाने की कोशिश भी की गई। सुबह 10 बजे मैच रेफरी ने ग्राउंड की स्थिति को चेक किया। इसके बाद दोपहर 12 बजे चेक करने के बाद भी वह मैच कराने को लेकर संतुष्ट नहीं हुए। तीसरी बार दोपहर 2 बजे ग्राउंड चेक किया तो उन्होंने कॉल ऑफ (मैच समाप्त) की घोषणा कर दी।
दर्शकों में छाई निराशा और मायूसी
सुबह से मैच का इंतजार कर रहे दर्शकों के सामने जैसे ही दोपहर 2 बजे कॉल ऑफ की घोषणा हुई। वैसे ही दर्शकों मेें निराशा और मायूसी छा गई। कोई अपने पसंदीदा प्लेयर को देखने आया तो कोई मैच देखने के लिए आया था। कॉल ऑफ की घोषणा के बाद दर्शक मायूस चेहरे लेकर अपने घरों को निकल गए।
27 सितंबर से चल रहे मैच में पहले दिन बारिश के चलते मैच को कॉल ऑफ कर दिया गया। उस समय भारत टॉस जीतकर बॉलिंग कर रहा था। बांग्लादेश ने 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे। दूसरे दिन सैटरडे को बारिश के चलते मैच नहीं हो सका। वहीं, तीसरे दिन बारिश रुकने के बाद भी ग्राउंड की स्थिति मैच खेलने लायक नहीं हो सकी है। अब मंडे और ट्यूसडे का खेल शेष बचा है।