Kanpur News: नाला सफाई फर्म में भी अवनीश की पत्नी डायरेक्टर
कानपुर (ब्यूरो)। सिविल लाइंस में करोड़ों की नजूल की जमीन कब्जाने के प्रयास में फंसे प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश की दीक्षित की पत्नी प्रतिमा दीक्षित नगर निगम से नाला-नाली सफाई का ठेका लेने वाली फर्म की डायरेक्टर हैैं। इस फर्म से जुड़ी फाइल पुलिस के हाथ लग गई है। हालांकि इसी फर्म से जुड़ी एक और फर्म जिसका नाम केस्को में हुए पीएफ घोटाले में आया था, उसमें प्रतिमा से जुड़े होने के साक्ष्य नहीं मिले है। मंडे को इस दोनों फर्म के बारे में सेंट्रल जोन के अफसर अवनीश दीक्षित से पूछताछ करेंगे। बता दें कि अवनीश को पुलिस ने 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है।
कर्नलगंज थाने में दर्जनगर निगम से नाला और नाली की सफाई का ठेका लेने वाली फर्म बालाजी मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की फाइल के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस फर्म में जीतू उर्फ सुनील शुक्ला के अलावा अवनीश दीक्षित की पत्नी प्रतिमा दीक्षित समेत तीन निदेशक हैं। फर्म से जुड़ी शिकायतों की जांच एक आईपीएस स्तर के अफसर कर रहे हैं। वहीं सुनील शुक्ला की ही एक और फर्म बालाजी मल्टी सर्विसेज भी है। इस फर्म ने केस्को को मैन पॉवर सप्लाई किया था। बाद में इस फर्म का नाम केस्को के संविदा कर्मियों से जुड़े पीएफ घोटाले में आया है। पीएफ घोटाले का केस कर्नलगंज थाने में दर्ज है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश के बाद कर्नलगंज पुलिस ने पीएफ घोटाले की जांच पुन: शुरू कर दी है।
मददगारों के नाम जुटा रहीप्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के परिजनों, पैरोकारों, मददगारों के साथ ही उसके अधिवक्ता के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। इनके बारे में अवनीश के साथ ही अपने स्तर से भी पुलिस पता लगा रही, ताकि उसका डोजियर तैयार हो सके। यहीं प्रक्रिया जेल भेजे गए अवनीश दीक्षित के साथी मनोज यादव उर्फ वसूली बंदर व सपा छात्र सभा के नगर अध्यक्ष राहुल वर्मा का भी डोजियर बनाया जा रहा है। डीसीपी साउथ की टीम ने की पूछताछ
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को अवनीश से किदवई नगर और बर्रा में दर्ज किए गए केस के संबंध में पूछताछ की गई। वहीं डीसीपी ईस्ट एसके सिंह ने बताया कि एडवोकेट अजय शर्मा व आनंदेश्वर एसोसिएट्स के सात लोगों को सफीना नोटिस जारी कर दिया गया है। रोज की तरह आज भी अवनीश का मेडिकल कराया गया। अल्ट्रासाउंड और ब्लड की भी जांच कराई गई है। मंडे को अवनीश को उन लोगों के सामने लाकर बातचीत कराई जाएगी जो इस मामले में आरोपी हैैं। सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। 9 ईनामी आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।