Kanpur News: शराब बेचने के विरोध में सीने पर चाकू से हमला, बिधून की वारदात
कानपुर (ब्यूरो)।बिधनू के हरबसपुर में गुरुवार देर शाम गुमटी में शराब बेचने का विरोध करने पर युवक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दुकानदार ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों ने युवक को बिधनू सीएचसी पहुंचाया। युवक ने दुकानदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
चाकू लेकर आया आरोपीहरबसपुर में लल्लू गिहार ने गुरुवार शाम पड़ोस में रहने वाले छुन्ना उर्फ सुशील का गुमटी में शराब बेचने को लेकर विरोध किया था। जिस पर देर शाम छुन्ना शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा। दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बीच बचाव करने में छुन्ना का बेटा विपिन अपनी मां लीला के साथ वहां पर चाकू लेकर आ गया। दुकानदार ने लालू के सीने पर चाकू से हमला कर दिया।
जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों ने युवक को एम्बुलेंस से बिधनू सीएचसी पहुंचाया। देर शाम बिधनू थाने पहुंचकर घायल युवक की पत्नी निशा ने पुलिस को आरोपी दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।