- कई कंडीशन पर स्मार्ट सिटी को निर्माण की मिली मंजूरी, हिस्टोरिकल चीजों से नहीं की जाएगी छेड़छाड़

-स्मार्ट सिटी के तहत 9.76 करोड़ से नानाराव पार्क का किया जा रहा है ब्यूटीफिकेशन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर में नानाराव पार्क की ऐतिहासिक पहचान है। इसके ब्यूटीफिकेशन को लेकर स्मार्ट सिटी के तहत कंस्ट्रक्शन भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन कंप्लेन के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग(एएसआई) ने इस पर रोक लगा दी थी। जिससे कंस्ट्रक्शन रोक दिया गया था। स्मार्ट सिटी प्रभारी व सहायक नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी के मुताबिक कंस्ट्रक्शन में कंक्रीट के कम यूज के साथ ही कई अन्य शर्तो के साथ परमीशन दी गई है। एएसआई की निगरानी में पूरा काम किया जाएगा।

रेलिंग में नहीं होगी छेड़छाड़

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नानाराव पार्क के कायाकल्प के लिए जो प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, उसमें यहां पर जॉगिंग ट्रैक से लेकर ओपेन जिम और अन्य कंस्ट्रक्शन वर्क शामिल हैं। हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान न केवल पार्क की हिस्टोरिकल चीजों से खिलवाड़ किया गया, बल्कि अंग्रेजों के जमाने की जो लोहे की रेलिंग नानाराव पार्क में लगी थीं, उन्हें भी उखाड़ा जाने लगा। इसके बाद नानाराव पार्क में आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स ने विरोध किया, तब पुरातत्व विभाग ने संज्ञान लेकर यहां पर निर्माण कार्य रूकवा दिया था। अब रेलिंग के साथ छेड़छाड़ न करने की शर्त पर कंस्ट्रक्शन की परमीशन मिली है।

---------------

पार्क में ये होने है कार्य

-5.09 करोड़ रुपए से सिंथेटिक ट्रैक और साइकिल ट्रैक

-1.61 करोड़ रुपए से बाउंड्रीवॉल और गेट का निर्माण

-1.23 करोड़ से हर्बल पार्क और ब्यूटीफिकेशन

-1.28 करोड़ से लाइटिंग, पब्लिक ट्वॉयलेट और ड्रिंकिंग वाटर

------------------

एएसआई ने इन शर्तो पर दी मंजूरी

-पार्क में कंक्त्रीट से जुड़ा ज्यादा निर्माण कार्य नहीं होगा

-नानाराव पार्क में लगी ऐतिहासिक रेलिंग को नहीं हटाया जाएगा

-स्मार्ट सिटी योजना के तहत पार्क की डिजाइन को भी मंजूरी मिली

-निर्माण के दौरान एएसआई का प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहेगा

-पार्क में सामान्य रूप से लैंडस्केपिंग को मिली मंजूरी

-शहीद स्थल पर किसी प्रकार का नया निर्माण नहीं किया जाएगा

-साइनेज, बेंच और डस्टबिन की डिजाइन एएसआई अवेलबेल कराएगा

-एएसआई लखनऊ सर्किल की टीम कभी भी इसका जायजा लेगी

-हिस्टोरिकल चीजों से छेड़छाड़ की सूचना पर काम बंद कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive