Kanpur News: मोबाइल पर नौ दबाते ही उड़ गई खाते से रकम
कानपुर (ब्यूरो)। &हेलो, ये कॉल टेलीकॉम डिपार्टमेंट से है। आप जो नंबर यूज कर रहे हैैं वह दो घंटे बाद बंद हो जाएगा, फोन चालू रखने के लिए कृपया 9 नंबर दबाएं&य। अगर इस तरह की कॉल किसी अंजान नंबर से आपके पास आए तो पहले तो कॉल पिक न करें और अगर धोखे से कॉल पिक करने के बाद इतनी बात सुनाई देती है तो 9 नंबर कतई न दबाएं। दरअसल शातिरों ने अलग अलग कंपनियों के नंबर पर हैकिंग एक्टिविटी कर रखी है। ध्यान रखें ये कॉल बीएसएनएल के नंबर से ही आ रही है। वी कंपनी का 9 नंबर, एयरटेल का 8 और जिओ के नंबर पर कॉल कर 7 दबाने के लिए कहा जा रहा है। अगर आपने धोखे से ये नंबर दबा दिए तो कुछ ही सेकेंड में आपका फोन एनी हेल्प डेस्क पर ले लिया जाएगा और चंद मिनटों में आप कंगाल हो जाएंगे।
साइबर ठग कर रहे कंगाल
नयागंज निवासी बसंत गुप्ता के पास 10 अगस्त को कॉल आई और कॉल का इंस्ट्रक्शन फॉलो करने पर उनके खाते से 17 हजार रुपये निकल गए। बिरहाना रोड निवासी वीरसेन के पास भी इसी तरह की कॉल आई और कॉलर का इंस्ट्रक्शन फॉलो करने पर 9 हजार रुपये निकल गए। वही गोविंद नगर निवासी मनोज सिंह के खाते से 21 हजार 900 रुपये निकल गए। यशोदा नगर निवासी आशुतोष के पास भी कॉल आई। कॉलर ने जब इस झांसे में आकर इंस्ट्रक्शन फॉलो किए तो मोबाइल कुछ देर के लिए हैंग हो गया। जब फोन सामान्य हुआ तो उनके खाते से 16,790 रुपये की शॉपिंग कर ली गई थी।
डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी तरह अननोन नंबर की कॉल पिक न करें और अगर पिक हो भी जाती है तो कॉल इंस्ट्रक्शन फॉलो न करें। किसी भी तरह की साइबर ठगी होने पर 1930 नंबर पर कॉल कर कंपलेंट रजिस्टर कराएं। इसके बाद थाने में या साइबर सेल को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दें।