Kanpur News: मेट्रो के लिए मनमाना कंस्ट्रक्शन खड़ी हो गई सीवेज की प्राब्लम
कानपुर (ब्यूरो)। कंस्ट्रक्शन के दौरान मेट्रो अफसरों की मनमानी से कानपुराइट््स सिर्फ जाम, रफ रोड््स और धूल गुबार से ही नहीं जूझ रहे हैं हजारों की आबादी सीवेज समस्या का भी सामना कर रही है। ऑफिसर्स अपना काम बनता, परेशान होती रहे जनता के ढर््रे पर काम कर रहे हैं। जूही एरिया में हजारों की पॉपुलेशन सीवेज प्रॉब्लम से जूझ रही है। लोगों का आरोप है मेट्रो कंस्ट्रक्शन के दौरान नगर निगम की परमीशन के बिना बरसाती नाला तोड़ डाला। साथ ही गहरी सीवर लाइन की जगह कम गहराई व डायमीटर की सीवर लाइन बिछाने का आरोप लगाया है। इसके चलते घरों के बाहर गलियों तक गन्दा पानी भर रहा है। लोग बीमार पड़ रहे हैं ।
शिकायत के बाद भी हल नहीं
दरअसल ट्रांसपोर्ट नगर से बारादेवी होते नौबस्ता गल्ला मंडी के पास तक मेट्रो एलीवेटेड ट्रैक पर दौडऩी है। जूही निवासी सुनील कनौजिया के मुताबिक इसके लिए जलनिगम की बिछाई गई गहरी सीवर लाइन की जानी थी, लेकिन यूपीएमआरसी की टीम ने कम गहराई पर और पहले से कम डायमीटर की सीवर लाइन डाल दी। इसकी वजह से जूही बम्बुरिया व गढ़ा में सीवेज प्रॉब्लम खड़ी हो गई। गन्दा पानी गली रोड्स में भर रहा है। शिकायतों के बावजूद अब तक समस्या हल न हुई है। लोग गन्दगी के बीच रहने और गुजरने को मजबूर हैं।
वहीं जूही निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि मेट्रो वालों ने नगर निगम की परमीशन के बिना एरिया का बरसाती नाला खत्म कर दिया है। इसकी वजह से बारिश में जूही एरिया में जबरदस्त जलभराव हुआ। जलभराव की वजह से लोगों को अपनी दुकानों और घरों के आगे 2-2 फिट तक दीवार खड़ी करनी पड़ी ताकि घर-दुकानों के अंदर पानी न भरे। कीचड़ के गुजरे श्रद्धालू
वहीं उमेश वर्मा ने आरोप लगाया कि यूपीएमआरसी की टीम की मनमानी की वजह से नवरात्र में भी रोड सही नहीं की गई। श्रद्धालू कीचड़ और खस्ताहाल रोड्स के बीच से गुजरकर देवी मंदिर जाने को मजबूर रहे। अब तक न सीवेज प्रॉब्लम का हल हुआ है और न ही बरसाती नाला बनाया गया है। रोड भी जूही मिलेट्री कैम्प चौकी से बारादेवी के कुछ पहले तक बहुत खराब है।
पार्षद को पब्लिक ने घेरा
संडे को सीवेज प्रॉब्लम को एरिया के लोगों ने पार्षद शालू कनौजिया का घेराव किया और खूब खरी-खोटी सुनाई। इसकी जानकारी पार्षद ने नगर निगम ऑफिसर्स के वाट्सअप ग्र्रुप में म्यूनिसिपल कमिश्नर व जलकल जीएम को संबोधित कर दी है। इसके साथ ही सीवेज प्रॉब्लम को लेकर मंडे से हंगर स्ट्राइक शुरू करने की चेतावनी दी है।