सीसीटीवी लगवाओ, दलालों को भगाओ
- डीएम ने आरटीओ में मारा छापा, गड़बड़ी मिलने पर अफसरों को फटकार, सभी कमरों में सीसीटीवी लगवाने के आदेश
KANPUR। डीएम ने ट्यूजडे को एसीएम व पुलिस अधिकारियों के साथ आरटीओ ऑफिस में औचक छापेमारी की। डीएम ने आरटीओ में चल रही धांधली को पकड़ने के लिए ऑफिस पहुंचते ही दोनों मेन गेट बंद करा दिए। इस दौरान परिसर में मौजूद लगभग 20 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। कई जगह अनियमितता मिलने पर अफसरों को फटकार लगाई। डीएम विजय विश्वास पंत ने निरीक्षण के दौरान एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी को ऑफिस के सभी कमरों में सीसीटीवी लगवाने और रोज आने वाले दलालों को चिन्हित करने का आदेश दिया है। डीएम ने डीएल सेक्शन में कार्यरत कर्मचारियों का मोबाइल लेकर उसकी कॉल डिटेल भी चेक की।'छापेमारी के दौरान कुल 18 लोगों को हिरासत में लिया गया था। जिसमें जांच के दौरान 12 लोग, जो खुद के काम के लिए गए थे। उनको छोड़ दिया गया है। बाकी की जांच की जा रही है.'
- राजीव सिंह, इंस्पेक्टर, काकादेव