Kanpur News: खेल-खेल में मासूम को लगा फांसी का फंदा, रेउना में झूला झूल रही मासूम को लगा फांसी का फंदा
कानपुर (ब्यूरो)। रेउना के इचौली गांव में झूला झूलते हुए मासूम को फांसी का फंदा लग गया। परिवार वाले आनन फानन मासूम को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मासूम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
रेउना थाना क्षेत्र के इचौली गांव निवासी हरिचंद्र ने बताया की उनकी 9 साल की बेटी हर्षिता घर के बाहर पेड़ पर पड़े झूले में झूला में झूलते समय अचानक रस्सी से फांसी का फंदा बनकर मासूम के गले में पड़ गया। ये देख परिजनो ने दौडक़र झूले की रस्सी को सीधा करके आनन फानन में एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पर मौजूद डॉक्टरों ने मासूम का प्रथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां मासूम का उपचार जारी हैं।अचानक गोल गोल घूमने लगी मासूम
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की झूला झूलते हुए अचानक मासूम गोल गोल घूमने लगी। इस दौरान रस्सी से उसके गले में फांसी का फंदा लग गया। मासूम के तड़पने पर परिवार वाले पहुंचे और मासूम को रस्सी सीधा करके निकाला। फिलहाल मासूम की हालत चिंता जनक बनी हुई है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी, मासूम का उपचार हैलट में हो रहा है।