कानपुराइट्स के लिए रिवर्स शताब्दी में बढ़ा एक और कोच
- दिवाली बाद बड़ी संख्या में कानपुर से दिल्ली के लिए लोगों की हो रही वापसी
- रेलवे ने 4 नवंबर तक रिवर्स शताब्दी में लगाया एक एक्स्ट्रा चेयरकार कोच KANPUR। कानपुराइट्स की सुविधा के लिए रेलवे ने कानपुर से दिल्ली चलने वाली रिवर्स शताब्दी में 4 नवंबर तक चेयरकार का एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का आदेश दिया है। जो ट्यूजडे से लगा दिया गया है। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक दिवाली के बाद बड़ी संख्या में लोग कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना होते है। जिसकी वजह से शताब्दी समेत विभिन्न रूटीन ट्रेनों में बर्थ व सीट को लेकर मारामारी होती है। पैसेंजर्स की इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया। रिवर्स शताब्दी में हुए 19 कोचरेलवे आफिसर्स के मुताबिक कानपुराइट्स की समस्या को देखते हुए ही बीते छह माह पूर्व रिवर्स शताब्दी में चेयरकार के तीन एक्स्ट्रा कोच लगाए गए थे। जिसके बाद फेस्टिवल सीजन के पहले एक और चेयरकार का एक्स्ट्रा कोच लगाया। दिवाली खत्म होने के बाद लगातार पैसेंजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चेयरकार का एक और एक्स्ट्रा कोच लगा दिया गया। वर्तमान में कानपुर से दिल्ली चलने वाली रिवर्स शताब्दी एक्सपे्रस 19 कोच की हो गई। जो पहले 14 कोचों की थी।