आवास विकास अंबेडकरपुरम में स्थित एक हॉस्पिटल संचालक ने अपने दो साझेदारों और उनके साथियों के विरुद्ध हॉस्पिटल में गबन और हिसाब मांगने पर आधा दर्जन लोगों के साथ हॉस्पिटल में घुसकर मारपीट व नकदी तथा चेन लूटने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है.

कानपुर (ब्यूरो)। आवास विकास, अंबेडकरपुरम में स्थित एक हॉस्पिटल संचालक ने अपने दो साझेदारों और उनके साथियों के विरुद्ध हॉस्पिटल में गबन और हिसाब मांगने पर आधा दर्जन लोगों के साथ हॉस्पिटल में घुसकर मारपीट व नकदी तथा चेन लूटने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक हॉस्पिटल संचालक रामप्रकाश कुशवाहा का आरोप है कि, साझेदार अखिलेश और दिनेश हॉस्पिटल से 10 लाख रुपये व साढ़े तीन लाख का सामान लेकर भाग गए। घटना की शिकायत आवास विकास चौकी में करने पर चौकी प्रभारी ने बैठकर हिसाब करने को कहा।

रामप्रकाश का आरोप है कि हिसाब के लिए कहने पर अखिलेश, उनका बेटा अनु, दिनेश व उनकी पत्नी गीता और दो अज्ञात लोगों ने हॉस्पिटल में आकर मारपीट कर 1.70 लाख रुपए व गले में पड़ी दो तोले की चेन छीन ली। पीडि़त की तहरीर पर कल्याणपुर थाना में चार नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध डकैती, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कल्याणपुर थाना प्रभारी केपी ङ्क्षसह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive